Advertisement

डिजिटल डिवाइसों की रोशनी आपको कर सकती है अंधा

आजकल अधिकतर लोग मोबाइल और लैपटॉप से चिपककर ही गुजारते हैं लेकिन यह आपके लिए खतरनाक हो सकती है.

डिजिटल डिवाइस से अंधेपन का खतरा डिजिटल डिवाइस से अंधेपन का खतरा
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

डिजिटल डिवाइसों से निकलनेवाली नीली रोशनी अंधेपन का कारण बन सकती है, शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टोलेडो में किए गए एक शोध के मुताबिक, लगातार नीला प्रकाश देखने से आंखों के प्रकाश के लिए संवेदनशील कोशिकाएं में जहरीले अणु उत्पन्न हो सकते हैं, जो धब्बेदार अपघटन का कारण बन सकता है.

Advertisement

यह अमेरिका में अंधापन के प्रमुख कारणों में से एक है. यूनिवर्सिटी के रसायन और जैवरसायन विभाग के सहायक प्रोफेसर अजित करुणाथने ने बताया, "यह कोई रहस्य नहीं है कि नीला प्रकाश हमारे देखने की क्षमता को हानि पहुंचाता है और आंख की रेटिना को नुकसान पहुंचाता है.

शोध से यह पता चलता है कि ऐसा कैसे होगा. हमें उम्मीद है कि इससे इसे रोकने के लिए दवाइयां बनाने में मदद मिलेगी और नए प्रकार का आई ड्रॉप बनाया जा सकेगा."

धब्बेदार अपघटन का मुख्य कारण फोटोरिसेप्टर कोशिकाओं का मरना है, जो प्रकाश के प्रति संवेदनशील कोशिकाएं होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement