Advertisement

साबित हुआ, एल्कोहल पीने से बढ़ती है मेमोरी

एल्कोहल को लेकर एक आम मान्यता है कि यह शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए ठीक नहीं होती. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो एल्कोहल के बारे में अपनी ये सोच बदल लें. क्योंकि एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में एल्कोहल के फायदे गिनाए गए हैं.

एल्कोहल एल्कोहल
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

एल्कोहल को लेकर एक आम मान्यता है कि यह शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए ठीक नहीं होती. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो एल्कोहल के बारे में अपनी ये सोच बदल लें. क्योंकि एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में एल्कोहल के फायदे गिनाए गए हैं.

प्रदूषण से होने वाला केमिकल निमोनिया बन सकता है मौत की वजह

यह अध्ययन यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के शोधकर्ताओं ने किया है. शोधकर्ताओं के अनुसार एल्कोहल पीने से याद रखने की क्षमता में इजाफा होता है. शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि एल्कोहल पीने वाले लोगों की मेमोरी पावर ऐसे लोगों से ज्यादा है, जो एल्कोहल नहीं पीते.

Advertisement

आ गया मौसम आई कंजक्ट‍िवाइटिस का, बचना है तो ये जरूर करें...

शोध के दौरान 88 सोशल ड्रिंकर्स को एक वर्ड लर्निंग का टास्क दिया गया. इस अध्ययन में प्रतिभागियों को दो हिस्सो में बांट दिया गया. एक ग्रुप को जितनी मर्जी एल्कोहल पीने के लिए कहा और दूसरे ग्रुप को एल्कोहल पीने से मना किया गया. दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने वही टास्क दोबारा किया और नतीजों में पाया गया कि जिन्होनें एल्कोहल पी थी उनको चीजें ज्यादा याद थीं.

यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर की प्रोफेसर सेलिया मॉर्गन का कहना है कि वर्ड लर्निंग का टास्क सिर्फ एल्कोहल पीने वाले ही नहीं, बल्कि ज्यादा एल्कोहल पीने वालों ने ज्यादा बेहतर किया.

इन 7 चीजों को खाना तो शुरू करिए, खुद-ब-खुद घट जाएगा BELLY FAT

हालांकि मॉर्गन ने ये भी बताया कि इस बात के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन ये माना जा रहा है कि एल्कोहल किसी भी नये हुए अभ्यास को ब्लॉक कर देती है. इसलिए ब्रेन में और रिसोर्सिस होते हैं जो किसी भी नई याद की गई इंफोर्मेशन को लंबे समय तक याद रखने में मदद करते हैं.

Advertisement

इस थ्योरी में हिप्पोकैम्पस, जो ब्रेन में मेमोरी का एक खास हिस्सा है. ये यादों को समाहित करने के लिए यादों को लंबी अवधि में ट्रांसफर कर देता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement