Advertisement

काेहरे में ड्राइविंग करने को हैं मजबूर, तो दुर्घटना से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

कोहरे की वजह से रात और सुबह दुघर्टना होने की आशंका 40 फीसदी बढ़ जाती है. ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग और भी जरूरी हो जाती है. इस कोहरे वाले मौसम में आप किस तरह सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं आइये जानते हैं.

driving in fog driving in fog
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

हर साल धुंध और कोहरे की वजह से हजारों लोगों की जान चली जाती है और हजारों की संख्या में लोग विकलांग हो जाते हैं. ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग से न केवल सड़क हादसे कम किए जा सकते हैं, बल्कि ऐसा करके लोगों का जीवन भी बचाया जा सकता है. इन बातों का ख्याल रखकर घने कोहरे में आप भी सुरक्षि‍त ड्राइविंग कर सकते हैं.

Advertisement

लो बीम पर रखें हेडलाइट
गाड़ी की हेडलाइट्स को हाई बीम पर रखने की बजाय लो बीम पर रखें. ऐसा करने से आपको देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थ‍िति का पता चल पाएगा.

प्रदूषण से 40% तक बढ़ गए हैं गले और सांस की तकलीफ के मरीज...

लाइन में चलाएं
कोहरा घना हो तो सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी ड्राइव करें. इसका लाभ यह होगा कि बिना किसी भटकाव के आपकी गाड़ी सीधी लाइन में चलती रहेगी.

करें पीली लाइट को फॉलो
गाड़ी ड्राइव करने वाले व्यक्त‍ि की आसानी के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती है. आप इसे फॉलो करें. इसकी मदद से आप कोहरे में भी आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं.

इन 5 अनोखे तरीकों से दिल्ली का प्रदूषण होगा कम...

Advertisement

दूरी का रखें ध्यान
कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप सामने वाली गाड़ी से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें. दरअसल, कोहरे में सड़कें गीली होती हैं, इसलिए संभव है कि जब तक आप ब्रेक लगाएं, तब तक आपकी गाड़ी, दूसरी गाड़ी से टकरा जाए. इसलिए यह जरूरी है कि आप दूरी का ख्याल रखें.

इंडिकेटर
आपको गाड़ी आगे कहीं से मोड़नी है तो उसके लिए पहले से ही इंडिकेटर देना शुरू कर दें. मोड़ के आने पर इंडिकेटर न दें और न ही बिना इंडिकेटर दिए मुड़ें. इससे एक्सीडेंट की आशंका बढ़ जाती है.

सुबह-सुबह की सैर आपको इतना बीमार कर सकती है...

फॉग लाइट का लें सहारा
घने कोहरे में हेडलाइट के साथ फॉग लाइट जलाना न भूलें. यह धुंध काटने में मददगार साबित होता है. कुछ लोग धुंध में सिर्फ फॉग लाइट का सहारा लेते हैं. ये भी गलत है. दूर से आने वाले लोगों को फॉग लाइट दिखाई नहीं देती. इसलिए हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट से काम न चलाएं.

दिल्‍ली में प्रदूषण से सांस लेना मुश्‍किल, बचाने आए स्‍टाइलि‍श मास्‍क

स्पीड पर रखें कंट्रोल
कोहरे में रैश ड्राइविंग या तेज ड्राइ‍विंग न करें. स्पीड को कंट्रोल में रखते हुए गाड़ी की गति धीमी रखें. इससे आप और दूसरे भी सुरक्षति रहेंगे. ये बात भी गौर करने वाली है कि गाड़ी ड्राइव करते हुए आप ओवरटेक करने की कोशिश न करें. दूसरी गाडि़यों से दूरी बनाकर रखें.

Advertisement

प्रदूषण से बीमार नहीं होना चाहते, तो अपनाएं ये 5 उपाय

रेडियम टेप
कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए आप अपनी गाड़ी के पीछे रेडियम टेप या रि लेक्टर लगावा लें. इससे पीछे वाली गाड़ी को आपकी स्थ‍िति का पता चलता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement