Advertisement

फेसबुक पर करते हैं दूसरों से तुलना, तो हो सकते हैं डिप्रेशन के शि‍कार

अगर आप फेसबुक यूजर हैं और बार-बार अपनी तुलना दूसरों की जिंदगी से करते हैं, तो जरा सावधान हो जाएं,  क्योंकि यह आदत डिप्रेशन की शुरुआत हो सकती है.

facebook facebook
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

इसमें कोई शक नहीं कि फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स हमारी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ले आती हैं. पर हाल ही में हुए एक शोध में यह खुलासा किया गया है कि सोशल मीडिया पर दूसरों की जिंदगी, उनके व्यवहार, उनकी लाइफस्टाइल आदि से अपनी तुलना करने की आदत, डिप्रेशन का शिकार बना सकती है. यह शोध लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों का दावा है कि वास्तविक जिन्दगी में किसी से खुद की तुलना करने के परिणाम इतने गंभीर नहीं होते. जबकि सोशल मीडिया पर दूसरों के जीवन से कम्पेयर करने की फितरत डिप्रेशन का शिकार बना सकती है.

फेसबुक ने भारत में शुरू की एक्सप्रेस वाईफाई की टेस्टिंग, क्या फिर से आ रहा है Internet.org?

बता दें कि दुनियाभर के करीब 1.8 बिलियन लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इसमें अकेले फेसबुक यूजर्स की संख्या 1 बिलियन से ज्यादा है. इस शोध में शोधकर्ताओं ने 14 देशों के 35,000 फेसबुक यूजर्स को शामिल किया, जिनकी उम्र 15 से 88 वर्ष के बीच थी.

लिंक्ड इन के तर्ज पर फेसबुक में आएगा एक नया फीचर, जॉब सर्च होगा आसान

दरअसल, साल 2011 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स में इसी से संबंधित एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें फेसबुक पर ज्यादा एक्ट‍िव रहने वाले किशोरों में डिप्रेशन की बात कही गई थी. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स की रिपोर्ट में इसे 'फेसबुक डिप्रेशन' का नाम दिया गया था. यह शोध विशेष रूप से किशोर और उससे छोटी उम्र के फेसबुक यूजर्स पर आधारित था. इसी शोध को आधार बनाते हुए लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह जानने की कोशिश की कि 15 से 88 साल के आयुवर्ग पर फेसबुक का क्या असर होता है. ऐसे में शोध के दौरान विशेषज्ञों ने कुछ फेसबुक यूजर्स की एक खास आदत पर भी गौर किया, जिसमें वो दूसरों की जिंदगी से अपनी तुलना करते नजर आए.

Advertisement

शोध के दौरान फेसबुक इस्तेमाल करने वाले ऐसे लोगों पर डिप्रेशन का खतरा सबसे ज्यादा पाया गया, जो दूसरों को देखकर ईर्ष्या करते हैं, जिन्होंने अपने एक्स ब्वॉय फ्रेंड या एक्स गर्लफ्रेंड को फेसबुक फ्रेंड की सूची में रखा है, नकारात्मक सामाजिक तुलना करते हैं और बहुत जल्दी-जल्दी निगेटिव स्टेटस अपडेट करते हैं. ऐसे लोग दूसरे की पोस्ट पर मिलने वाली सैकड़ों लाइक्स को देखकर भी स्ट्रेस में आ जाते हैं.

फेसबुक इंडिया के रेवेन्यू में 43 फीसदी के दर से बढ़ोतरी

हालांकि शोधकर्ताओं का कहना है कि यह काफी हद तक आपके व्यक्त‍ित्व पर भी निर्भर करता है कि आप फेसबुक से कितने प्रभावित होते हैं. कुछ मामलों में डिप्रेशन से ग्रस्त लोगों की जिंदगी में फेसबुक की वजह से सुधार होता भी पाया गया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement