Advertisement

फानी तूफान 2019: आपदा से बचने के लिए बरतें ये 5 बड़ी सावधानियां

चक्रवाती तूफान 'फानी' अपना विकराल रूप लिए भारत के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक दे चुका है. इस तूफान के खतरों से निपटने के लिए मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस खतरे को देखते हुए अब तक करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. आइए जानते हैं इस आपदा से निपटने के लिए आप कौन सी सावधानियां बरत सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

चक्रवाती तूफान 'फानी' अपना विकराल रूप लिए भारत के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक दे चुका है. इस तूफान के खतरों से निपटने के लिए मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

बता दें, यह चक्रवाती तूफान शुक्रवार को सबसे पहले ओडिशा के तट से टकराएगा. जिसके बाद कहा जा रहा है कि भीषण बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में बचाव एजेंसियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है.

Advertisement

इस खतरे को देखते हुए अब तक करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. साथ ही लोगों को कई खास सावधानियां भी बरतने की सलाह दी गई हैं. आइए जानते हैं इस आपदा से निपटने के लिए आप कौन सी सावधानियां बरत सकते हैं.

चक्रवाती तूफान 'फानी'से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां-

-सबसे पहले, संकट की स्थिति में प्रशासन द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें. याद रखें ऐसी स्थिति में खुद भी धैर्य से काम लें और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह दें.

-दूसरा, अलर्ट जारी होते ही प्रशासन की सलाह मिलते हुए घर खाली कर दें. ऐसे समय अपने कीमती समान की चिंता करना छोड़ दें.

-घर की बिजली बंद कर दें. घर से निकलने की स्थिति में जरूरी दवाएं खरीद लें. रोशनी के लिए टॉर्च पास में रखें.

Advertisement

-तीसरा, अगर आप किसी तटीय इलाकों में रहते हैं तो कोशिश करें कि आप जल्दी ही किसी ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

-चौथा, स्थानीय प्रशासन के अलर्ट को सुनते ही अमल करें. ऐसे समय मोबाइल, रेडियो, टीवी, अखबार से मिली विश्वसनीय सूचना पर ध्यान दें. 

-पांचवां, इस सुझाव को बेहद गंभीरता से लें. इस समय अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें और न ही खुद अफवाह फैलाने का काम करें.

-प्रशासन से मिली हर जानकारी को अपने नजदीकी लोगों तक भी पहुंचाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement