Advertisement

Fathers Day 2019: इन 6 स्पेशल मैसेज के साथ पिता को दें फादर्स डे की बधाई

फादर्स डे पर अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए अक्सर लोग काफी क्रिएटिव चीजें करते हैं. पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबका अपना-अपना तरीका है. इस खास मौके पर कोई उन्हें गिफ्ट देता है तो कोई अच्छी सी ट्रीट.

पिता के संघर्षमयी जीवन की बुनियाद पर हमारी कामयाबी की इमारत खड़ी है. पिता के संघर्षमयी जीवन की बुनियाद पर हमारी कामयाबी की इमारत खड़ी है.
सुमित कुमार/aajtak.in
  • ,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

Happy Fathers Day 2019 Wishes, Quotes, Messages, SMS, Whatsapp Images: फादर्स डे हर साल जून में तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार यह स्पेशल डे 16 जून को आया है. पिता के संघर्षमयी जीवन की बुनियाद पर हमारी कामयाबी की इमारत खड़ी है. इसलिए अपने पिता के साथ इस दिन को जी भर के सेलिब्रेट करें.

फादर्स डे पर अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए अक्सर लोग काफी क्रिएटिव चीजें करते हैं. पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबका अपना-अपना तरीका है. इस खास मौके पर कोई उन्हें गिफ्ट देता है तो कोई अच्छी सी ट्रीट. अगर आप किसी वजह से अपने पिता से दूर हैं और इस तरह की चीजें प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें स्पेशल मैसेजेस के साथ फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement

अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं, तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू

मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे, उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं

पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान है

पिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान है

पिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है

पापा मुझको भूल न जाना, गलतियां मेरे दिल पर मत लाना

भूल हो जाती है मुझ नादान से, अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना

पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान है

पिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान है

पिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है

Advertisement

मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है

जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement