
आज देशभर में महिलाएं हरियाली तीज का पर्व मना रही हैं. महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत बड़ा महत्व रखता है. महिलाएं इस व्रत को करके भगवान शिव और मां गौरी से अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी किसी दूर बैठी सहेली को हरियाली तीज की बधाई देना चाहती हैं तो आपके लिए मौजूद हैं हरियाली तीज के ये लेटेस्ट बधाई संदेश.
-हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारो के झूले आओ,
आज तीज का त्यौहार है.
Happy Hariyali Teej
-झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड जाते है टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से
इस तीज के पावन मौके पर
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
-हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है!
हरियाली तीज के त्योहार की हार्दिक बधाई.
-मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ!
हरियाली तीज 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं
-मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
-बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
-तीज है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार
-चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार