Advertisement

New Year 2020: ये मैसेज भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को दें नए साल की बधाई

अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सबसे पहले न्यू ईयर बधाई देने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सदाबहार मैसेज उन्हें भेजिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

साल 2020 का पूरी दुनिया को बेताबी से इंतजार है. 2019 का कैलेंडर पलटते ही लोगों में बधाई का सिलसिला तेज हो गया है. लोग शायरी और वॉलपेपर्स के जरिए एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सबसे पहले न्यू ईयर विश करना चाहते हैं तो ये दिलचस्प मैसेज उन्हें भेजिए.

Advertisement

दोस्ती निभाएंगे, दुश्मनी भूल जाएंगे

इस तरह हम नया साल मनाएंगे

खुद भी आगे बढ़ेंगे, औरों को भी बढ़ाएंगे

इस तरह हम नया साल मनाएंगे

- नया साल मुबारक

नए वर्ष में नई पहल हो

कठिन जिंदगी और सरल हो

अनसुलझी रही जो पहली

अब शायद उसका भी हल हो

- नया साल मुबारक

दुआओं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से,

फूलों के कागज पर, आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़

- नया साल मुबारक

कल खुलेगा 365 पेज वाली किताब का पहला पन्ना

सादा है, इसे अच्छे से लिखना

- नया साल मुबारक

दुआओं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से,

फूलों के कागज पर, आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़

- नया साल मुबारक

कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया

जीवन का इक और सुनहरा साल गया

- नया साल मुबारक

Advertisement

ये फूल ये खुशबू ये बहार

तुमको मिले ये सब उपहार

आसमां के चांद और सितारे

इन सब से तुम करो ऋंगार

- नया साल मुबारक

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना

बहुत प्यारा सफर रहा इस साल

बस ऐसे ही आगे भी बनाए रखना

- नया साल मुबारक

खुशियों की हो ऐसी फुहार

हमारी ऐसी दुआएं हजार

दामन तुम्हारा छोटा पड़ जाए

जीवन में मिले इतना प्यार

- नया साल मुबारक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement