Advertisement

सावधान! यूरीन सैंपल में पाई गईं जहरीली धातुएं

कई मरीजों के यूरीन के सैंपल में सीसे जैसे भारी तत्वों की ज्यादा मात्रा पाई गई जो चिंताजनक है. भारी धातुएं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं.

पटाखों का खतरनाक असर पटाखों का खतरनाक असर
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, पिछले साल दीपावली के बाद पटाखों के सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क में आने से कई मरीजों के मूत्र के नमूनों में सीसे समेत भारी तत्वों की ज्यादा मात्रा पाई गई.

भारी धातुएं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं. भारी धातुओं की विषाक्तता केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, हृदय तथा रक्तवाहिकाओं संबंधी और जठरांत्रिय तंत्र को बर्बाद कर सकती हैं.

Advertisement

सीपीसीबी के निर्देश पर सेंटर फॉर ऑक्युपेशनल एंड एनवायरमेंटल हेल्थ द्वारा 2017 में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, जिन समूहों के नमूने लिए गए उनकी आंखों में दीपावली के बाद ज्यादा पानी आ रहा था, आंखें लाल थीं और उनमें जलन की भी शिकायत थी.

उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सीपीसीबी की तरफ से इस साल 19 दिसंबर को यह अध्ययन सार्वजनिक किया गया. न्यायालय ने उसे निर्देश दिया था कि वह प्रदूषण के नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों को लेकर 2010 से अब तक हुए सभी अध्ययनों को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे. इस अध्ययन के तहत दशहरे के बाद की अवधि में 470 लोगों और दीपावली के बाद 787 लोगों के पीतमपुरा, कोटला, सिरी फोर्ट और परिवेश भवन इलाके में नमूने लिये गए.

Advertisement

यह अध्ययन दिखाता है कि इस अवधि के दौरान कई लोगों के मूत्र के नमूनों में सीसे, बेरियम और स्ट्रोनटियम की ज्यादा मात्रा दर्ज की गई.

अध्ययन में कहा गया, ‘‘यह कुछ धातुएं हैं जिनका इस्तेमाल पटाखों के निर्माण में होता है. मूत्र में इनका बढ़ा स्तर इनके संपर्क में आने की संभावना को परिलक्षित करता है. हालांकि, बाकी सभी तत्वों (पटाखों में मौजूद) की बढ़ोतरी नहीं हुई जिससे पटाखे फोड़े जाने के प्रभावों को मजबूती मिल सके.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement