Advertisement

हाईटेक बैंगल बताएगा प्रेग्नेंसी में हर पल बच्चे का हाल

एक टेक कंपनी ने एक ऐसा सस्ती चूड़ी तैयार की है, जो प्रेग्नेंट महिलाओं को नौ महीने सेहत का हाल बताएगी और प्रदूषण से भी करेगी सचेत.

hightech bangle pregnancy health hightech bangle pregnancy health
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

अगर आपसे कहें कि आपकी चूड़ी आपको प्रेग्नेंसी के नौ महीनों के दौरान पल-पल की खबर देगी तो क्या आप मानेंगी. संभवत: आपका जवाब ना होगा.

लेकिन एक कंपनी ने एक ऐसा बैंगल यानी चूड़ी बनाने का दावा किया है, जो न केवल आपके हाथों की शोभा बढ़ाएगी, बल्क‍ि इससे प्रेग्नेंसी के दौरान सेहत का हाल भी पता चलेगा.

प्रेग्नेंसी के इन साइड इफेक्ट्स के बारे में आपको शायद ही पता हो

Advertisement

इस बैंगल को ग्रामीण इंटेल सोशल बिजनेस नाम की कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रेग्नेंट महीलाओं को न केवल सेहत से संबंधित मैसेज भेजेगा, बल्क‍ि यह प्रदूषित हवा का खतरा भी बताएगा.

बता दें कि भारत समेत पूरा दक्षिण एशिया उन क्षेत्रों में शामिल है, जहां मातृ मृत्युदर सबसे अधिक है. यहां हर एक लाख बच्चों के जन्म पर 175 से अधिक महिलाओं की मौत हो जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह जागरूकता की कमी है. जबकि ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में मातृ मृत्यु दर का आंकड़ा 1 लाख बच्चों के जन्म पर 10 से कम है. लिहाजा कंपनी इस बैंगल को सबसे पहले भारत और बांग्लादेश में लॉन्च करेगी.

मां बनने के बाद इन 5 चीजों को खाना है जरूरी...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बैंगल वाटर प्रूफ होगा. यह एक तरह का स्माटवॉच है जो मौसम और महिला की सेहत पर अपनी नजर बनाए रखेगा. यह बैंगल उन महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, खेत-खलिहानों में काम करती हैं और चूल्हे पर खाना बनाती हैं.

Advertisement

प्लास्टिक से बना यह बैंगल जल्दी टूटेगा भी नहीं. इसमें इन बिल्ट बैठरी है, जो 10 महीने चलेगी. बैटरी खत्म होने पर उसे चार्ज भी किया जा सकता है. बहुउपयोगी इस बैंगल की कीमत 777 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement