Advertisement

हिप्स पर कम फैट है तो इन बीमारियों का है ज्यादा खतरा

स्टडी में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों के हिप्स पर आनुवांशिकी वजहों से ज्यादा फैट नहीं जमा होता है, उन्हें टाइप-2 डायबिटीज और हार्ट अटैक होने का खतरा ज्यादा होता है.

ऐपल शेप बॉडी वालों को हार्ट अटैक का खतरा ऐपल शेप बॉडी वालों को हार्ट अटैक का खतरा
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

शरीर की बनावट से कई बीमारियों का संबंध पता चलता है. एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों के हिप्स पर आनुवांशिकी वजहों से ज्यादा फैट नहीं जमा होता है, उन्हें टाइप-2 डायबिटीज और हार्ट अटैक होने का खतरा ज्यादा होता है.

बता दें कि कई शोधों में यह बात कही गई है कि सेब आकार यानी जिनके शरीर के निचले हिस्से की तुलना में पेट पर फैट ज्यादा जमा होता है, उन्हें डायबिटीज और हार्ट बीमारियां होने का खतरा ज्यादा होता है. लेकिन नई स्टडी में शरीर की बनावट के लिए जिम्मेदार जीन और बीमारियों के खतरे पर अध्ययन किया गया है.

Advertisement

यह स्टडी JAMA (द जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन) में प्रकाशित हुई है. इस स्टडी से लोगों को कुछ खास बीमारियों का खतरा होने की संभावना को आंका जा सकता है.

शोधकर्ताओं ने 600,000 प्रतिभागियों की जेनेटिक प्रोफाइल का अध्ययन किया जिसके बाद यह नतीजा निकाला गया.

शोधकर्ताओं ने 200 से ज्यादा जीन वेरिएंट्स की पहचान की. शोधकर्ताओं ने पाया कि दो ऐसे खास जेनेटिक वेरिएंट्स से थे जिनसे किसी शख्स के शरीर में कमर से हिप का अनुपात बढ़ता है- एक हिप्स पर कम फैट और दूसरा पेट पर जमा ज्यादा फैट.

ऐपल शेप बॉडी पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है लेकिन इस स्टडी से यह पता चलता है कि सेब वाली शरीर की बनावट में फैट का डिस्ट्रिब्यूशन अलग तरीके से होता है. ये जीन हिप्स के पास फैट कम जमा करके शरीर में फैट के डिस्ट्रिब्यूशन को बदल देते हैं. इस तरह से कुछ बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement