Advertisement

जवान दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कहां तक सही? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में डॉ राज रघुवंशी ने दिया जवाब

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में प्लास्टिक और एस्थेटिक सर्जन डॉ राज रघुवंशी ने भी शिरकत किया. इस दौरान बढ़ते हुए प्लास्टिक सर्जरी के ट्रेंड को लेकर अपनी बात रखी. 

 Dr Raj Ragoowansi (Plastic & Aesthetic Surgeon) Dr Raj Ragoowansi (Plastic & Aesthetic Surgeon)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में बुधवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) का आगाज हुआ. इसमें राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री तक के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. दो दिन तक चलने वाले इस कॉन्क्लेव के पहले दिन क्या प्लास्टिक सर्जरी हमें जवान रख सकता है( Can plastic surgery keep us younger) सेशन में प्लास्टिक और एस्थेटिक सर्जन राज रघुवंशी ने भी शिरकत किया. इस दौरान बढ़ते हुए प्लास्टिक सर्जरी के ट्रेंड को लेकर अपनी बात रखी. 

Advertisement

प्लास्टिक सर्जरी वरदान या अभिशाप

डॉक्टर राज रघुवंशी के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी वरदान और अभिशाप दोनों साबित हो सकता है. एक तरीके से प्लास्टिक सर्जरी आपके आत्म विश्वास को बढ़ा सकता है. लेकिन अगर कोई शख्स ऐसी उम्मीद लेकर आता है जिसे वास्तविकता में भी करना संभव नहीं है तो ये एक तरीके उस व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी खराब साबित हो सकता है.

लंबे समय तक यंग दिखने के लिए क्या करें?

डॉ राज रघुवंशी ने कहा ऐसा नहीं है कि आपने प्लास्टिक सर्जरी करा लिया है तो आप हमेशा जवां दिखेंगे. इसका भी एक टाइम पीरियड होता है. नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट सिर्फ 6 महीने से 2 साल के लिए होता है. वहीं, सर्जिकल ट्रीटमेंट लंबे समय के लिए होता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं. आपको इन दोनों ट्रीटमेंट का टाइम पीरियड पूरा होने के बाद डॉक्टर के बाद फिर से जाना पड़ेगा. प्लास्टिक सर्जरी आपको जवान दिखाने का एक घटक है. अगर किसी को लंबे समय तक यंग दिखना है तो उसे खुद को हमेशा अच्छे से हाइड्रेटेड रखना चाहिए. अच्छे से सोना चाहिए और खानपान अच्छा रखना होना चाहिए.

Advertisement

बड़े-बड़े सितारे हैं डॉ राज रघुवंशी के क्लाइंट

राज रघुवंशी के पास सामान्य लोगों से लेकर बड़े-बड़े सितारे प्लास्टिक सर्जरी के लिए जाते हैं. इन सितारों में बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रिंसेस सभी शामिल हैं. डॉ राज रघुवंशी से अक्सर पूछा जाता है कि क्या सेलिब्रिटी क्लाइंट को वह ज्यादा तरजीह देते हैं. इसपर वह कहते हैं कि मैं सभी मरीजों से एक बराबर डील करता हूं. फिर वह कोई बड़ा सितारा हो या आम आदमी. प्लास्टिक सर्जरी एक सीरियस जॉब है. इसके लिए मुझे अपने पेशे से ईमानदार रहना होता है. नॉन सीरियस होकर मैं ये काम नहीं कर सकता. 

हाल के सालों में प्लास्टिक सर्जरी का चलन बढ़ा है

राज रघुवंशी के मुताबिक हाल के कुछ सालों में प्लास्टिक सर्जरी का चलन बढ़ा है. इस बीच कई लोग उनके पास ऐसे भी आते हैं जो किसी बड़े फेमस सेलिब्रिटी की तस्वीर लेकर आते हैं और कहते हैं उन्हें बिल्कुल ऐसे ही दिखना है. यह कई बार उम्मीदों से ज्यादा हो जाता है. ऐसा करना संभव नहीं होता. ऐसे में मैंने कई क्लाइंट्स को ये कहकर वापस कर दिया है कि ऐसा करना संभव नहीं है.

भारतीय महिलाओं में हैं ये ट्रेंड

डॉक्टर राज रघुवंशी ने बताया कि भारतीय महिलाओं में भी प्लास्टिक सर्जरी कराने का ट्रेंड बढ़ रहा है. बढ़ती उम्र की कि महिलाएं हिप और ब्रेस्ट इन्हैंसमेंट पर जोर दे रही हैं. वहीं अधिकतर युवा महिलाए नोज जॉब और ब्रेस्ट इन्हैंसमेंट के लिए प्लास्टिक सर्जन के पास जा रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement