Advertisement

आपके बच्चे के दिमाग का विकास ना हो पाने की वजह ये तो नहीं?

अगर आपके बच्चे को किड़नी की कोई ऐसी समस्या है जो ठीक नहीं हो रही तो ये खबर आपके चिंतित कर सकती है.एक शोध के मुताबिक जो बच्चे किडनी की समस्या से लगातार जूझते रहते हैं उनका IQ लेवल कम हो जाता है. अर्थात ऐसे बच्चों के सोचने और समझने की क्षमता कम हो जाती है. 

स्टुडेंट स्टुडेंट
रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बच्चे अगर पढ़ाई में कमजोर हैं तो पैरेंट्स बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो जाते हैं. एक रिसर्च में सामने आया है कि अगर बच्चों के दिमाग का विकास सामान्य से कम हो रहा है है तो ये बीमारी वजह हो सकती है.

अगर आपके बच्चे को किड़नी की कोई ऐसी समस्या है जो ठीक नहीं हो रही तो बच्चे के दिमाग का विकास कम होगा. हाल में हुए शोध के मुताबिक, जो बच्चे किडनी की समस्या से लगातार जूझते रहते हैं उनका IQ लेवल कम हो जाता है. अर्थात ऐसे बच्चों के सोचने और समझने की क्षमता कम हो जाती है. 

Advertisement

पुरुष इस तरह से रखें अपने शरीर का ख्याल

इस रिसर्च के दौरान 21 से कम उम्र के 3000 किशोरों को शामिल किया गया जो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. रिसर्च में पाया गया कि किडनी से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित बच्चों में आइक्यू का लेवल सबसे कम था. पीड़ित बच्चों में गणित को समझने साथ ही चीजों को याद रखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. रिसर्च में इस समस्या से निजात पाने के लिए और इसके प्रभाव को कम करने पर भी जोर दिया गया लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कामयाबी हाथ नहीं लगी. इस रिसर्च को MBBS कैरी चैन और उनके साथियों ने मिलकर किया.

इन 5 जगहों पर मनाएंगे होली तो जीवनभर रहेगी याद

बता दें कि आइक्यू (IQ) किसी के भी दिमाग के आंकलन का पैमाना होता है. इससे पता चलता है कि किसी का दिमाग कितनी निपुणता और शीघ्रता से सोचने-समझने, चीजों को स्मरण करने में सक्षम है. IQ का सबसे तेज विकास किशोरावस्था में होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement