Advertisement

जानें कौन हैं रुक्म‍िणी सहाय, जिस पर मर मिटे नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की आज रुक्म‍िणी सहाय से शादी हो रही है. कौन हैं नील की दुल्हनिया और क्या करती हैं... जानिये उनके बारे में सब कुछ यहां...

रुक्म‍िणी सहाय रुक्म‍िणी सहाय
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

शाहिद कपूर की तरह ही बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश भी अरेंज मैरिज करने वाले हैं. नील की 9 फरवरी को शादी है और उनकी दुल्हन का नाम है रुक्म‍िणी सहाय, जो बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखतीं.

नील की दुल्हनिया क्या करती हैं और कौन हैं, जानिये उनके बारे में सब कुछ यहां...

मेहंदी की रस्म से शुरू हुआ नील नितिन मुकेश की शादी का जश्न

Advertisement

बेहद रोमैंटिक है नील नितिन मुकेश का प्री-वेडिंग फोटोशूट

फिल्मी जगत से नहीं हैं रुक्म‍िणी
नील बॉलीवुड से तो रुक्मिणी सहाय एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. नील के उनके परिवार रुक्म‍िणी को पसंद किया है. दोनों के माता-पिता एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते हैं.

एविएशन में करती हैं काम
रुक्मिणी सहाय ने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से पढ़ाई की है और अपना करियर एविएशन सेक्टर में बनाया है.

9 फरवरी को नील नितिन कर रहे हैं शादी, जानें कैसा होगा कार्ड

देखें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का एलबम

मुंबई में ही जन्म
रुक्म‍िणी का जन्म 1989 में मुम्बई में ही हुआ. वो 27 साल की हैं और नील उनसे 6 साल बड़े हैं.

नील और रुक्म‍िणी की दोस्ती पुरानी
दोनों के परिवार एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते थे इसलिए दोनों में दोस्ती बचपन से थी. इसलिए दोनों की गजब की केमेस्ट्री दिखती है.

Advertisement

VIDEO: सगाई में 'काला चश्‍मा' पर जमकर नाचे नील नितिन मुकेश...

मैंने अपनी शादी में एक्स गर्लफ्रेंड्स को बुलाया था:शाहिद कपूर

स्टाइलिश और पारंपरिक भी
रुक्म‍िणी एविएशन में काम करती हैं और अपने दोस्तों के बीच अपने स्टाइल को लेकर काफी famous हैं. पर रुक्म‍िणी को इसके साथ ही सादगी के साथ रहना भी आता है, जिसे देखकर नील के माता-पिता नितिन मुकेश और निशी मुकेश कायल हैं. उनका कहना है कि रुक्मिणी उन ट्रेडिशंस को बखूबी पहचानती हैं, जिनके साथ नील की परवरिश हुई है.

एसिड अटैक फाइटर रेशमा बनीं न्यूयार्क फैशन वीक की मॉडल...

रुक्म‍िणी की हाइट
रुक्म‍िणी का कद 5'5 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement