Advertisement

सर्दियों में ऑक्सीजन नहीं, शराब पीकर रहती हैं ये जिंदा

जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी आवश्यकता है. लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसा बता रहे हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

क्या कोई जीव ऑक्सीजन के बगैर जिंदा रह सकता है. आपका जवाब संभवत: नहीं होगा. लेकिन हम आपको यहां एक ऐसे जीव के बारे में बता रहे हैं जो सर्दियों में ऑक्सीजन की कमी होने पर शराब पीकर जिंदा रहता है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं गोल्डफिश की. वैज्ञानिकों का दावा है कि गोल्डन फिश सर्दियों में शराब पीकर जीवित रहती है.

Advertisement

वैज्ञानिकों के अनुसार, भीषण सर्दी में जब जलाशय जम जाते हैं, तो उनमें रहने वाली मछलियां शराब के जरिए ऑक्सीजन की कमी से खुद को बचाती हैं.

वास्तव में ओस्लो यूनिवर्सिटी और लिवरपूल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि जमा देने वाली सर्दी में, जब जलाशय की ऊपरी सतह बर्फ बन जाती है और उसके नीचे पानी में ऑक्सिजन की कमी होने लगती है, तब ये गोल्डफिश अपने शरीर में पैदा होने वाले लैक्टिक एसिड को इथेनॉल में बदलना शुरू कर देती हैं .

यह इथेनॉल उनके गिल्स के आसपास फैल जाता है और उनके शरीर में घातक लैक्टिक एसिड को बनने से भी रोकता है.

इस तरह गोल्डफिश और इसी नस्ल की अन्य मछलियां जम चुके जलाशयों की तलहटी में कई-कई दिनों, यहां तक महीनों तक खुद को बचाए रखती हैं.

Advertisement

लीवरपूल यूनिवर्सिटी के माइकल बेरेनब्रिंक शोध-पत्रिका 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' के ताजा अंक में प्रकाशित अपने अनुसंधान में कहते हैं कि उत्तरी यूरोप में भीषण सर्दियों में जब महीनों तक जलाशय की ऊपरी सतह पूरी तरह जमी रहती है और जल में ऑक्सीजन लगभग खत्म हो चुका होता है, इन मछलियों के रक्त में प्रति 100 मिलीलीटर में शराब की मात्रा 50 मिलीग्राम तक पहुंच जाती है, जो यूरोपीय देशों में वाहन चलाते समय रक्त में निर्धारित शराब की मात्रा से अधिक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement