Advertisement

कद-खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि इस खास वजह से महिलाएं पहनती हैं हाई हील्स

हालिया अध्ययन में खुलासा किया गया है कि महिलाएं हाई हील्स खूबसूरत दिखने के लिए नहीं बल्कि समाज में अपने रुतबे को बनाने के लिए पहनती हैं.

representation image representation image
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

जब बात फैशन की हो तो महिलाओँ का नाम सबसे पहले आता है. कपड़े हो या सैंडिल्स महिलाएं हर चीज पर जमकर ध्यान देती हैं.

आम तौर पर कहा जाता है कि समाज पर फर्स्ट इंप्रेशन हमारी लुक से ही पड़ता है. कपड़े पहनने का तरीका औऱ लुक ही सबसे पहले हमारा स्टेटस लेवल बताते हैं.

समाज में अपना रुतबा बनाने और सबसे खूबसूरत दिखने की चाहत हर महिला और पुरुषों को होती है. लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिलाओँ में यह चाहत थोड़ी ज्यादा देखी जाती है. इस चाहत में वो अपनी लुक के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने में भी पीछे नहीं रहती.

Advertisement

क्या है रिसर्च:

आम तौर पर कहते हैं कि महिलाएं खूबसूरत दिखने कि लिए हाई हील्स पहनती हैं . लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च ने इस बात को गलत साबित किया है. रिसर्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिलाएँ हाई हील्स खूबसूरत दिखने के लिए नहीं बल्कि समाज में अपना ऊंचा रुतबा बनाने के लिए पहनती हैं.

शोधकर्ताओं की मानें तो महिलाएं हाई हील्स का इस्तेमाल केवल तभी करतीं है जब उन्हें अमीर लोगों के बीच रहना होता है. जबकि सामाजिक- आर्थिक इलाकों में वो हील्स पहनने की कभी जरुरत नहीं समझतीं.

शोध की रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि जब महिलाएं हाई स्टेट्स इलाके में जाती हैं तो वो उस जगह की महिलाओँ द्वारा पहने जाने वाली हील्स के साइज के हिसाब से ही अपनी हील्स का साइज चुनती हैं. जबकि आर्थिक स्थिति में पिछड़े इलाके में वो सिंपल चप्पल ही पहनती हैं .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement