Advertisement

स्नैक्स खाने में महिलाओं से आगे पुरुष...

माना जाता है कि महिलाओं को जंक फूड और बाहर का खाना बहुत पसंद होता है लेकिन हाल में हुए शोध के ये परिणाम चौकाने वाले हैं...

कई कंपनियों में फ्री स्नैक्स का चलन भी शुरू हो गया है कई कंपनियों में फ्री स्नैक्स का चलन भी शुरू हो गया है
वन्‍दना यादव
  • न्यूयार्क,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

ऑफिस में काम करते हुए थक जाने पर अगर आप खुद को तरोताजा करने के लिए चाय, कॉफी और स्नैक्स का सेवन करते हैं तो ध्यान दें! एक नए शोध से पता चला है कि 'स्नैक्स' बार-बार खाने की इच्छा होना आपको मोटापे का शिकार बना सकती है.

कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नि:शुल्क स्नैक्स की पेशकश करती हैं जो कर्मचारियों में मोटापे की वृद्धि करता हैं. निष्कर्ष बताते हैं कि नि:शुल्क पेय पदार्थ और नाश्ते का प्रावधान कर्मचारियों में इसे बार-बार लेने की मानसिकता को बढ़ावा देता है. अध्ययन में यह भी पता चला कि कर्मचारी स्नैक्स को पेय पदार्थों से ज्यादा तरजीह देते हैं.

Advertisement

अमेरिका की सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर व मुख्य शोधकर्ता अर्नेस्ट बास्किन के अनुसार, यह काफी आश्चर्यजनक है कि स्नैक्स और पेय पदार्थों के बीच का चुनाव स्नैक्स लेने की आदत में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाता है. शोध के दौरान स्नैक्स का सेवन करने की आदतें पुरुषों में महिलाओं से अधिक देखी गईं. यह शोध 'एपेटाइट' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement