Advertisement

शोध: एडल्ट फिल्में देखने वालों में ज्यादा होती है मौखिक यौन आक्रामकता

अधिक समय तक पोर्नोग्राफी देखने से यौन आक्रामकता बढ़ती है. सात देशों में किए गए 22 अध्ययनों के नतीजे यह बता रहे हैं. एडल्ट फिल्में देखने से व्यवहार में यह बदलाव, महिलाओं और पुरुषों, दोनों में देखने में आया है.

पोर्न फिल्में देखने का व्यवहार पर असर पोर्न फिल्में देखने का व्यवहार पर असर
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

एडल्ट फिल्में देखने वालों के व्यवहार में काफी बदलाव आ जाता है. इसे ले‍कर अब तक कई शोध हो चुके हैं. इसी विषय पर हुए एक नए शोध के नतीजे बताते हैं कि अधिक समय तक पोर्नोग्राफी देखने से यौन आक्रामकता बढ़ती है.

सात देशों में किए गए 22 अध्ययनों से पता चला है कि पोर्नोग्राफी की खपत महिलाओं और पुरुषों के बीच यौन आक्रामकता से संबंधित है. अध्ययन के अनुसार, पोर्न देखने वालों में शारीरिक यौन आक्रामकता की तुलना में मौखिक यौन आक्रमकता अधिक देखने में आई है.

Advertisement

अमेरिका की हवाई यूनिवर्सिटी और इंडियाना यूनिविर्सटी के शोधार्थियों के अनुसार, 'हमारे नतीजे बताते हैं कि इस आक्रमकता के पीछे हिंसक सामग्री एक बड़ी वजह हो सकती है.'

वोकेटिव डॉट कॉम के अनुसार, प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि पोर्नोग्राफी की खपत यौन आक्रामकता, यौन उत्पीड़न, बलात्कार आदि से संबंधित है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि यौन आक्रामकता के कारण जटिल हैं. हालांकि सभी पोर्नोग्राफी उपभोक्ता के व्यवहार में यौन आक्रामकता सामने नहीं आई है.

इसके अलावा शोधकर्ताओं ने अध्ययन में मुख्य रूप से जोड़ा है कि सामान्य तौर पर जो व्यक्ति पोर्नोग्राफी नहीं देखते हैं या कम देखते हैं, उनकी तुलना में अधिक पोर्नोग्राफी देखने वालों में यौन आक्रामकता बढ़ने की आशंका अधिक रहती है.

यह शोध पत्रिका 'जर्नल ऑफ कम्यूनिकेशन' में प्रकाशित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement