Advertisement

वायु प्रदूषण बन रहा वक्त से पहले मौत की वजह, जानें- भारत का हाल

24 देशों के 652 शहरों में वायु प्रदूषण और मृत्यु-दर के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
सुमित कुमार/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

जहरीले वायु प्रदूषकों के संपर्क में आने से हृदय और सांस की बीमारियों से होने वाली मौतों का जोखिम बढ़ जाता है. यह दावा शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च के बाद किया है. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुए अध्ययन को पूरा होने में 30 साल लगे. इसमें 24 देशों और क्षेत्रों के 652 शहरों में वायु प्रदूषण और मृत्यु-दर के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने पाया कि कुल मौतों में वृद्धि इनहेल करने योग्य कणों (पीएम10) और फाइन कणों (पीएम2.5) के संपर्क से जुड़ी हुई होती है, जो आग से उत्सर्जित या वायुमंडलीय रासायनिक परिवर्तन के माध्यम से बनती हैं.

ऑस्ट्रेलिया में मोनाश विश्वविद्यालय में प्रोफेसर युमिंग गुओ ने कहा, "पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) और मृत्युदर के बीच संबंध के लिए कोई सीमा नहीं है, जिससे वायु प्रदूषण के निम्न स्तर से मौत का खतरा बढ़ सकता है."

गुओ ने कहा, "जितने छोटे कण होते हैं, उतनी ही आसानी से वे फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और अधिक टॉक्सिक कॉम्पोनेंट ग्रहण करने के चलते मौत की संभावना बढ़ जाती है."

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वायु प्रदूषण के कारण जो लोग समय से पूर्व मर रहे हैं उनकी आयु 2.6 साल कम हुई है. आउटडोर पीएम के कारण जहां 18 महीने जीवन प्रत्याशा कम हुई. वहीं घरेलू प्रदूषण के चलते इसमें 14 महीने की कमी आई. यह कम जीवन प्रत्याशा के वैश्विक औसत (20 महीने) से बहुत अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement