
पुणे के 82 वर्षीय श्रीधर चिल्लाल अपने लंबे नाखून की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. श्रीधर ने अपने बाएं हाथ के नाखूनों को साल 1952 से नहीं काटा है, लेकिन अब 82 साल की उम्र में वह अपने नाखूनों को काटने के लिए राजी हो चुके हैं.
इस बर्गर को खाने से पहले पहनने पड़ते हैं सेफ्टी ग्लव्ज और ग्लासेज
श्रीधर के नाखून काटने के लिए न्यूयॉर्क के 'Ripley’s Believe It or Not!' म्यूजियम में एक सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसमें श्रीधर अपने नाखूनों को लगभग 66 वर्षों के बाद काटेंगे.
श्रीधर के उल्टे हाथ के सभी नाखूनों की लंबाई लगभग 909.6 सेंटीमीटर बताई जा रही है. उनका सबसे लंबा नाखून अंगूठे का है जिसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है. साल 2006 में उनका नाम लंबे नाखूनों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया जा चुका है.
जानें- दोपहर में सोना सेहत के लिए कितना सही?
खबरों के मुताबिक, श्रीधर ने अपने कटे हुए नाखूनों को म्यूजियम में रखने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद श्रीधर को उनके नाखून काटने के लिए अमेरिका ले जाया गया है. नाखून काटने की सेरेमनी के बाद उनके नाखूनों को 'Ripley’s Believe It or Not!'म्यूजियम में ही रखा जाएगा.