Advertisement

छोटे-छोटे निवाले खाने से मिलती हैं बड़ी-बड़ी खुशियां

हाल में हुए एक अध्ययन में साबित हुआ है कि जो व्यक्ति अपनी सफलता को खाने या बड़ी दावत के अलावा अन्य किसी माध्यम से मनाता है, वह भी उतनी ही खुशी महसूस करता है.

छोटे-छोटे निवालों में हैं बड़ी खुशि‍यां छोटे-छोटे निवालों में हैं बड़ी खुशि‍यां
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि छोटी-छोटी बातों में ही बड़ी-बड़ी खुशियां छिपी होती हैं पर हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि छोटे-छोटे निवाले खाने से भी खुशी मिलती है.

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि खाने-पीने की चीजों को देखने के बाद हमारा दिमाग ठीक उसी तरह प्रतिक्रिया देता है जैसे खिलौने, उपहार या फिर कोई गिफ्ट चेक देखने के बाद.

Advertisement

प्रयोग के दौरान शोधार्थियों ने एक ओर भोजन के एक छोटे हिस्से को खिलौनों और उपहारों के साथ रखा, वहीं दूसरी तरफ भोजन के पूरे हिस्से को बगैर किसी उपहार के साथ पेश किया.

शोधार्थियों ने पाया कि भोजन के छोटे हिस्सों को चुनने वाले प्रतिभागियों की संख्या बड़े हिस्से वाले प्रतिभागियों से अधिक थी. दरअसल, उन्होंने छोटे हिस्से के साथ मिलने वाले उपहार और लॉटरी में ज्यादा रुचि दिखाई.

अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मार्टिन रीमेन ने बताया, 'अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने छोटे हिस्से वाले वैकल्पिक भोजन में रुचि दिखाई.'

 इस अध्ययन में यह भी साबित हुआ है कि जो व्यक्ति अपनी सफलता को खाने या बड़ी दावत के अलावा अन्य किसी माध्यम से मनाता है, वह भी उतनी ही खुशी महसूस करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement