Advertisement

इस स्मार्ट अंडरवियर से कम हो सकता है कमर का दर्द

अगर आपकी कमर में अक्सर दर्द रहता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. एक ऐसा अंडरवेयर आया है जिसे पहनने के बाद न केवल आपका दर्द गायब हो जाएगा बल्क‍ि कम के निचले हिस्से पर जमी चर्बी भी कम हो जाएगी...

back pain back pain
वंदना भारती/BHASHA
  • वॉश‍िंगटन ,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

अगर आप कमर के दर्द से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट अंडरगारमेंट विकसित किया है, जिससे कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द कम करने में मदद मिल सकती है.

साबित हुआ, एल्कोहल पीने से बढ़ती है मेमोरी

अमेरिका में वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने बायोमेकैनिक्स और वियरएबल तकनीक से इस अंडरगारमेंट को तैयार किया है. वियरएबल तकनीक स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक यंत्र होते हैं, जिन्हें शरीर पर पहना जा सकता है. वियरएबल यंत्रों में कपड़ों के दो हिस्से होते हैं, जिनका इस्तेमाल सीने तथा पैरों के लिए किया जाता है.

Advertisement

प्रदूषण से होने वाला केमिकल निमोनिया बन सकता है मौत की वजह

ये कपड़े नायलॉन कैनवास, लाइक्रा, पॉलिस्टर और अन्य किस्म के कपड़ों से बने होते हैं. दोनों हिस्से कमर के बीच में मजबूत पट्टियों से जुड़े होते हैं और कमर के निचले हिस्से पर प्राकृतिक रबड़ के टुकड़े होते हैं. यह यंत्र इस तरह बनाया गया है कि व्यक्ति को जब जरूरत हो तभी वह इसका इस्तेमाल कर सकें.

आ गया मौसम आई कंजक्ट‍िवाइटिस का, बचना है तो ये जरूर करें...

इस यंत्र को एक ऐप से भी नियंत्रित किया जा सकता है, जिसे शोधकर्ताओं के दल ने ही बनाया है. वे ब्लूटूथ के जरिए इस स्मार्ट कपड़े को नियंत्रित कर सकते हैं. इस तकनीक का मकसद जिन लोगों को कमर का दर्द है, उनका इलाज करना नहीं, बल्कि कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव और मोटापा कम करके दर्द होने से रोकना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement