Advertisement

ये हैं 4 साल के पेंटिंग मास्टर, हजारों डॉलर में बिकती है इनकी पेंटिंग

अद्वैत के टैलेंट को देखते हुए इनके माता-पिता साल 2016 में पुणे से कनाडा शिफ्ट हो गए. कनाडा के सेंट जॉन आर्ट्स सेंटर में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने वाले वे सबसे कम उम्र के कलाकार बने.

अद्वैत (साभार: इंस्टाग्राम) अद्वैत (साभार: इंस्टाग्राम)
रोहित
  • ,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

पुणे के अद्वैत कोलारकर की यूं तो उम्र महज 4 साल की है लेकिन इन्हें पेंटिंग में महारत हासिल है. अपने नन्हें हाथों से जब अद्वैत डायनासोर और ड्रैगन की तस्वीर बनाते हैं तो लोग देखते रह जाते हैं.

अद्वैत के टैलेंट को देखते हुए इनके माता-पिता साल 2016 में पुणे से कनाडा शिफ्ट हो गए. कनाडा के सेंट जॉन आर्ट्स सेंटर में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने वाले वे सबसे कम उम्र के कलाकार बने.

Advertisement

प्रेम है तो कहने में बिल्कुल ना हिचकिचाएं

इस चार साल के बच्चे की प्रतिभा देखकर हर कोई तराश खींचता है.  इनकी 'कलर ब्लिज़ार्ड' नाम की पेंटिंग 2000 डॉलर में बिकी थी. अद्वैत के काम की प्रदर्शनी विश्व के सबसे बड़े आर्ट और ट्रेड शो न्यूयॉर्क के आर्ट एक्सपो में लगाई गई थी जिसके बाद इन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.

बच्चों के लिए किसी 'वरदान' से कम नहीं है विटामिन

कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. इनकी मां श्रुति कोलरकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अद्वैत जब साल भर का था तभी से उसने पेंटिग ब्रश के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement