Advertisement

सिर्फ एक टीके से साल भर के लिए कंडोम से छुटकारा!

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा टीका विकसित किया है जिसे एक बार लगाने के बाद एक साल तक बिना कंडोम के सुरक्षित शारीरिक संबंध बनाए जा सकेंगे.

पुरूष गर्भनिरोधक का विकल्प पुरूष गर्भनिरोधक का विकल्प
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

बहुत समय से पुरुषों के लिए भी एक कारगर गर्भ निरोधक की मांग उठ रही थी. अब शोधकर्ताओं ने एक ऐसा टीका विकसित किया है जिसे एकबार लगाने के बाद एक साल तक बिना कंडोम के सुरक्षित शारीरिक संबंध बनाए जा सकेंगे.

पुरुष गर्भ-निरोधक की बात करें तो इसके बेहद कम विकल्प मौजूद हैं. हालांकि कंडोम और नसबंदी दो बेहतर विकल्प हैं लेकिन कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद सालाना 18 फीसदी गर्भावस्था दर देखी गई है.

Advertisement

वहीं, पुरुष नसबंदी काफी प्रभावी है, लेकिन यह एक स्थायी समाधान है. अभी तक पुरुषों के लिए ऐसा कोई गर्भनिरोधक उपलब्ध नहीं है जो लंबे समय तक चले, लेकिन स्थायी न हो.

खरगोशों पर किए गए अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि इस टीके का असर एक साल तक रहता है.

अमेरिका के शिकागो स्थित इलीनोइस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डोनाल्ड वाल्लर के अनुसार, खरगोश पर किए गए प्रयोग के दौरान मिले नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं. वेसल जेल बहुत ही तेज गर्भनिरोधक नतीजे देता है जो काफी लंबे समय तक बने रहते हैं. खास बात यह है कि इस टीके के जो गुण हैं, वे मनुष्यों के लिए बनाए जाने वाले गर्भनिरोधक के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.

यह शोध बेसिक एंड क्लिनिकल एंड्रोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. वेसलजेल नाम के इस टीके को अमेरिका की एक गैरसरकारी संस्था पारसेमस फाउंडेशन ने विकसित किया है.

Advertisement

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस टीके का मनुष्यों पर परीक्षण जल्द ही शुरू होगा. पारसेमस फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक इलेन लिसनेर का कहना है कि गर्भनिरोधक विकसित करना एक बेहद महंगी परियोजना है लेकिन हमें बेहतर परिणाम मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement