Advertisement

संयुक्त राष्ट्र का चौंकाने वाला खुलासा, 82.2 करोड़ लोग क्रोनिक कुपोषण का शिकार

संयुक्त राष्ट्र की फूड एंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएक्यू) ने जारी की अपनी एक रिपोर्ट में क्रोनिक कुपोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में दुनिया में लगभग 82.2 करोड़ लोग क्रोनिक कुपोषण का शिकार हुए हैं और 200 करोड़ भोजन की असुरक्षा से प्रभावित रहे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

संयुक्त राष्ट्र की फूड एंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएक्यू) ने जारी की अपनी एक रिपोर्ट में क्रोनिक कुपोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में दुनिया में लगभग 82.2 करोड़ लोग क्रोनिक कुपोषण का शिकार हुए हैं और 200 करोड़ भोजन की असुरक्षा से प्रभावित रहे.

फूड एंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन के नए महानिदेशक क्यू डोनग्यू ने पिछले तीन वर्षो से दुनिया में स्पष्ट वृद्धि में कुपोषण के खिलाफ अधिक सार्वजनिक व निजी प्रयासों को जुटाने की चुनौती का सामना किया.

Advertisement

एफे न्यूज के अनुसार, क्यू, ब्राजिलियन जोश ग्राजिआनो दा सिलवा के पद चिन्हों पर चलेंगे और एफएओ के आठ वर्षो के अपने कार्यकाल के दौरान स्वस्थ और अधिक टिकाऊ आहार प्राप्त करने की आवश्यकता पर जोर देंगे.

वर्तमान में वैश्विक स्तर पर पर्याप्त भोजन का उत्पादन भूख को समाप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं है. विशेषज्ञों ने मांग की है कि 2030 तक कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement