Advertisement

एनसीआर में वेनिस की मस्ती

अगर आप कभी वेनिस नहीं गए हैं, तो आप एनसीआर में ही इटली के वेनिस का आनंद उठा सकते हैं, जानिये कैसे...

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
संजय शर्मा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

चप्पू की आवाज.. गानों की धुन.. और मॉल का मस्त माहौल.. ग्रेटर नोएडा का ग्रेट वेनिस मॉल... इसी हफ्ते नये खुले ग्रेट वेनिस मॉल में कदम रखना, दरअसल वेनिस का दिल्ली एनसीआर में उतरना है.

मैं भी कभी वेनिस नहीं गया, लेकिन महसूस कर सकता हूं फिल्मों और टीवी पर देखी वहां की वही मस्ती, वही माहौल, वही गंडोला राइड्स और ग्रेट गैंबलर फिल्म का वही सदाबहार गीत गुनगुनाते चप्पू चलाते मस्त गायक... दो लफ्जों की है दिल की कहानी... या है मोहब्बत या फिर जवानी...

Advertisement

दोपहर में सोने की आदत है तो जरा ध्यान दें!

आप वेनिस नहीं भी गये तो कोई बात नहीं.. यहां आकर आपका मलाल काफी हद तक खुशियों में तब्दील हो जाता है... बच्चे हों या जवान.. गंडोला से उतरते ही सबकी एक ही जबान...

गेंडोला से उतरी नन्ही परी रूही की आंखें खुशी और हैरत से फैल कर ज्यादा ही चमकने लगी थी. मेंह से बस इतना निकला अरे इट वॉज अमेजिंग.. आई एम सो ग्लैड एंड थ्रिल्ड... गेंडोला पर मस्ती से सेल्फी ले रहे सरदार हरजोत सिंह अपने नन्हे बच्चे और सरदारनी गुरचरन कौर का भी अनुभव ऐसा ही था. गुरबचन ने कहा कि यहां आने के बाद ये अफसोस नहीं रहा कि हाय हम अब तक वैनिस क्यों नहीं गये.

गंडोला पर सवार होने के बाद चप्पुओं की ताल पर खुली आवाज में मस्ती भरे गीतों की गूंज.. छोटे-छोटे पुल के नीचे और मॉल के चहल पहल भरे बाजार के बगल से गुजरते हुए. 300 रुपये में दस मिनट का सफर सुकून से भर देता है.

Advertisement

15 बातें जिन्हें जानने के बाद आप रोज खाएंगे अमरूद...

यहां नाव खेने वालों का मिजाज मस्त और गला सुरीला होना पहली शर्त है. सौरभ बिष्ट जैसे चुस्त दुरुस्त नाव खेने वाले का कहना है कि जब गेस्ट के चेहरे पर सुकून दिखता है तो सुरों की चमक और खनक और बढ़ जाती है. हम तो बिना गेस्ट के भी नाव खेते हुए चक्कर लगा लेते हैं, ताकि मॉल घूमने वाले तो दूर से ही सही इसका आनंद ले सकें. इस मॉल में फूड कोर्ट भी खासा बड़ा है, जहां डेढ़ हजार लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ ले सकते हैं. दुनिया भर का खाना यहां मिलेगा. ऑफकोर्स रोम और इटली का तो खास तौर पर.

'बिस्‍तर की सिलवट' का राज खोलते ये रिसर्च...

यानी खाना और गाना के साथ वेनिस का सुहाना माहौल आपका दिल जीत लेता है. अलग अहसास के साथ आप गंडोला से उतरते हैं. यादों के कैमरे में सिर्फ क्लिक-क्लिक के साथ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement