Advertisement

पर्यटन

10 सबसे खूबसूरत और सस्ते टूरिस्ट प्लेस, लिस्ट में भारत का ये शहर

aajtak.in
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/11

साल 2020 आने वाला है और हर बार की तरह इस साल भी 'लोनली प्लानेट' ने घूमने के लिए 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप अपने दोस्तों या करीबियों के साथ न्यू ईयर पर ट्रिप प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं तो दुनिया के ये 10 बजट फ्रेंडली शहर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

  • 2/11

ईस्ट नूसा टेंगारा (इंडोनेशिया)-
इंडोनेशिया में ईस्ट नूसा टेंगारा आईलैंड घूमने के लिए लाजवाब जगह है. कम भीड़ वाले बीच, स्कूबा डाइविंग और जंगलों में कोमोडो ड्रैगन देखने के लिए आपको यहां बहुत ज्यादा रकम नहीं खर्च करनी पड़ेगी.

  • 3/11

केप वाइनलैंड्स (साउथ अफ्रीका)-
वाइन या बियर के बगैर कुछ लोगों की पार्टी अधूरी होती है. लोग खाने से ज्यादा रुपया इन्हीं चीजों पर लुटा देते हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के केपटाउन से थोड़ी दूरी पर मौजूद केप वाइनलैंड्स नाम के शहर में वादियों के बीच बैठकर आप मुफ्त में लोकल वाइन एंजॉय कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/11

ज़ंजीबार (तन्जानिया)-
ईस्ट अफ्रीका तन्जानिया में ज़ंजीबार नाम की जगह कैरीबियन या पैसिफिक आईलैंड से कम खूबसूरत नहीं है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल इस जगह का लुत्फ आप बेहद सस्ते में उठा सकते हैं.

  • 5/11

एथेंस (ग्रीस)-
बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट और एक्रोपोलिस म्यूजियम की कम फीस एथेंस की ओर लोगों को ध्यान आकर्षित कर रही है. यहां के ऐतिहासिक चर्च, इमारतें और पुराने मंदिरों को देखने को लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा.

  • 6/11

ट्यूनीशिया-
ट्यूनीशिया अपने 'सिदी बोउ सैद' नाम के बीच के लिए काफी फेमस है. हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स में भी इस जगह की खूबसूरती को बखूबी दर्शाया गया है. इस डेस्टिनेशन का लुत्फ भी आप बेहद सस्ते में उठा सकते हैं.

Advertisement
  • 7/11

सर्बिया-
बेलग्रेड की राजधानी सर्बिया खूबसूरत नाइट लाइफ, तुर्की साम्राज्य के आर्किटेक्ट और म्यूजिम्स के लिए बड़ी फेमस है. यहां स्काडरजिला नाम की जगहों पर बजट में कैफे और रेस्टोरेंट जा सकते हैं. यहां आने वाले टूरिस्ट डरडैप नेशनल पार्क का नजारा देखे बिना वापस नहीं जाते.

  • 8/11

अज़रबैजान-
ईस्ट यूरोप और एशिया के मध्य में बसा हुआ अजरबैजान एक मुस्लिम देश हैं. दोस्तों के साथ फॉरेन ट्रिप प्लान करने वाले लोग यहां के एबशेरॉन नेशनल पार्क और मड वालकॉन्स जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

  • 9/11

बफैलो (न्यूयॉर्क)-
नियाग्रा फॉल से 30 मिनट की दूरी पर बफैलो शहर कई खास जगहों के लिए जाना जाता है. फ्रैंक लॉयड का राइट हाउस हो या किड्स म्यूजियम, इन जगहों को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं.

Advertisement
  • 10/11

मध्य प्रदेश (भारत)-
लोनली प्लानेट की इस लिस्ट में भारत का मध्य प्रदेश भी शामिल है. वाइल्ड लाइफ और खुजराहो के प्राचीन मंदिर  सदियों से इस शहर की पहचान बने हुए हैं. यहां जंगल की सफारी आप अफ्रीका से भी कम दाम पर कर सकते हैं.

  • 11/11

बुडापेस्ट (हंगरी)-
हंगरी के बुडापेस्ट में 'थर्मल बाथ' का मजा लेने के लिए लोग जमकर रुपया खर्च करते हैं. इसकी तुलना टूरिस्ट आइसलैंड के ब्लू लैगून से की जाती है. यहां के वाइन बार और केलेटी स्टेशन भी आकर्षण के बड़े केंद्र हैं.

Advertisement
Advertisement