Advertisement

पर्यटन

हनीमून पर क्यों जाएं विदेश! कम बजट में यहीं हैं 10 शानदार लोकेशन

aajtak.in
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • 1/11

शादियों का सीजन चल रहा है और लोग हमसफर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं. वैसे आजकल कई लोग हनीमून के लिए विदेश की तरफ रुख करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि भारत में हनीमून डेस्टिनेशन की कमी नहीं है. सुंदरता के मामले में ये डेस्टिनेशन विदेश से ज्यादा बेहतर विकल्प माने जाते हैं. साथ ही आप बेहद कम खर्च में अपना हनीमून यादगार  बना सकते हैं.

  • 2/11

गोवा-
समुद्री बीच पर अपनों के साथ यादगार पल बिताने वालों को यह गोवा काफी पसंद आता है. शादी के बाद आप चाहें तो इस खूबसूरत जगह पर अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं.

  • 3/11

जम्मू-कश्मीर-
कश्मी को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता. हर साल यहां विदेश से यात्रा करने वाले कई पर्यटक आते हैं. आप चाहें तो यहां की खूबसूरत वादियों के बीच अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/11

दार्जिलिंग-
दार्जिलिंग दुनिया के टॉप क्लास हिल स्टेशनों में गिना जाता है. आप चाहें तो बेहद कम खर्च में अपना हनीमून यहां सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां घूमने के कई पर्वतीय क्षेत्र और चाय के विशाल बागान हैं.

  • 5/11

स्टॉक रेंज, लद्दाख-
अगर खूबसूरत पहाड़ों के बीच पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक और यादगार पल बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है. चारों तरफ भूरे और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को बनते हैं. यहां कई एडवेंचर्स चीजें की जा सकती हैं, जैसे हाइकिंग, क्लाइम्बिंग और कैंपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं.

  • 6/11

गंगटोक-
गंगटोक भारत की ऐसी जगह है जिसका मौसम हमेशा सदाबहार रहता है. यहां घूमने कि लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और सस्ते में आपका हनीमून भी बन जाएगा.

Advertisement
  • 7/11

इंफाल-
कहते हैं कि एक बार आपने नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरती देख ली तो फिर कहीं और की खूबसूरती आपको रास नहीं आएगी. नॉर्थ-ईस्ट की गोद में बसा इंफाल भी कुछ ऐसा ही है. हनीमून के लिए एक परफेक्ट जगह जिसे आप हमेशा याद रखना चाहेंगे.

  • 8/11

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार-
हनीमून कपल्स के बीच इन दिनों अंडमान निकोबार जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. चारों ओर समंदर से घिरे इस खूबसूरत जगह पर ऐसी कई चीजें हैं जो आपके हनीमून को यादगार बना देंगी. यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफैंट आइलैंड और सेल्युलर जेल घूम सकते है.

  • 9/11

मल्लपुरम, केरल
मलप्पुरम का जिला प्राकृतिक सुंदरता से अटा पड़ा है. छोटे हरे भरे पहाड़ों और घनी हरियाली के बीच पार्टनर के साथ आप अच्छे पलों की शुरुआत कर सकते हैं. यहां ठहरने के लिए भी आपको कई लॉज आदि मिल जाएंगे.

Advertisement
  • 10/11

की मॉनेस्ट्री, हिमाचल प्रदेश-
हिमाचल प्रदेश में स्थित की गोम्पा एक बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री है. ये जगह नदी के नजदीक समुद्री तट से लगभग 13,668 फीट ऊंचाई पर स्थित है. यहां का खूबसूरत नजारा किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं है. पार्टनर के साथ आप यहां भी हनीमून के लिए निकल सकते हैं.

  • 11/11

कुर्ग-
इस जगह को हम भारत का 'स्कॉटलैंड' भी कहते हैं. ये हिल स्टेशन हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. सूर्यास्त के वक्त यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो जाता है. जाहिर है ऐसे में हाथों में साथी का हाथ हो तो ये मौका और भी खूबसूरत होगा.

Advertisement
Advertisement