Advertisement

पर्यटन

September Tourist Spot: सितंबर में पड़ेंगी छुट्टियां, बारिश थमने से पहले घूम आएं ये 10 खूबसूरत जगहें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/11

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. बारिश की हल्की फुहार के साथ शुरू होने वाला सितंबर का महीना टूरिस्ट को काफी पसंद होता है. इस महीने लगातार तीन छुट्टियां भी पड़ रही है जिनका लुत्फ आप किसी मिनी ट्रिप पर जाकर उठा सकते हैं. 10 तारीख को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी है. 11 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार है और 12 तारीख को रविवार. आइए आपको 10 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप सितंबर की इन छुट्टियों में घूमने जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 2/11

फ्लॉवर वैली (उत्तराखंड)- फ्लॉवर वैली उत्तराखंड में एक बेहद खूबसूरत नेशनल पार्क है. सितंबर में घूमने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. ये वैली जून से लेकर अक्टूबर तक खुलती है. इसके बाद ठंड बढ़ने के कारण ये घाटी बर्फ की चादर से ढक जाती है. मॉनसून की बारिश के बाद यहां फूल पूरी तरह से खिल उठते हैं. घाटी में लगभग 300 प्रकार के अल्पाइन फूल हैं. इसके अलावा एंजियोस्पर्म की 600 प्रजाति और टेरिडोफाइट की लगभग 30 प्रजाति हैं.

Photo: Getty Images

  • 3/11

श्रीनगर- श्रीनगर धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है जो सितंबर के महीने में और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है. सितंबर में इस जगह सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं. ये जगह कश्मीर की घाटी के दिल में बसी है. यहां आप ऊंचे शिखर, खूबसूरत घाटी, गार्डन और झील देखने जा सकते हैं. श्रीनगर पानी पर चलने वाली हाउसबोट (शिकारा) के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/11

अमृतसर- सितंबर में घूमने के लिए पंजाब का अमृतसर शहर भी काफी अच्छा है. अमृतसर का अर्थ 'अमृत की एक पवित्र झील' है, जो सिख समुदाय के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल भी है. भारत की सरहद पर स्थित अमृतसर शहर में कई लोग सिर्फ गोल्डन टेम्पल के दर्शन के लिए भी जाते हैं. खरीदारी का शौक रखने वालों के लिए ये शहर जन्नत से कम नहीं है. यहां की एंब्रॉयडरी वाले शॉल, स्टाइलिश शूज, वूलन की चादर, लाख की लकड़ी का फर्नीचर और पारंपरिक गहने काफी फेमस हैं.

Photo: Getty Images

  • 5/11

वाराणसी- उत्तर प्रदेश का फेमस शहर वाराणसी भी सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट है. शांत पड़े घाट और आध्यात्मिकता वाराणसी के आकर्षण का केंद्र हैं. ऐसा रंग-बिरंगा शहर आपको पूरी दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलेगा. आप यहां काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर और भारत माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर भी जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 6/11

उदयपुर- राजस्थान का उदयपुर शहर भी सितंबर में टूरिस्ट को काफी पसंद आता है. इस जगह को झीलों का शहर भी कहा जाता है. ये शाही शहर पिछोला झील के तट पर बसा हुआ है. छुट्टियों के दौरान आप खास तरह के लोकल क्राफ्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप यहां सिटी पैलेस, फोक म्यूजियम, विटेंज कार म्यूजियम और सहेलियों की बाड़ी देखने जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 7/11

केरल- अगर आप दक्षिण भारत में कहीं रहते हैं तो केरल से ज्यादा बेहतर जगह शायद ही कहीं देखने को मिले. जुलाई और अगस्त की बरसात के बाद सितंबर में यहां का मौसम बेहद खुशनुमा हो जाता है. भारत के दक्षिणी हिस्से में बसा यह राज्य अपने शांत बैकवाटर, चाय के बागान, ऐतिहासिक स्मारकों, झीलों, ऊंची पहाड़ियों और वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए बहुत फेमस है.

Photo: Getty Images

  • 8/11

ऊटी- तमिलनाडु का ऊटी टूरिस्ट के बीच एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. सितंबर के महीने में यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. यह जगह समुद्र लेवल से 2,240 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. ये शानदार हॉलीडे डेस्टिनेशन पर्यटकों को हरे-भरे परिवेश और आकर्षक चाय के बागानों का आनंद लेने की अपील करती है.

Photo: Getty Images

  • 9/11

कूर्ग- कर्नाटक के इस खूबसूरत हिल स्टेशन की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. यहां के नजारे इतने खूबसूरत हैं कि उन्हें देखने के लिए नहीं बल्कि महसूस करने के लिए व्यक्ति को खुद यहां एक बार जरूर आना चाहिए. तभी तो इस जगह को कभी भारत का स्कॉटलैंड तो कभी कर्नाटक का कश्मीर कहा जाता है. सितंबर के महीने में इस जगह का आकर्षक नजारा आपको वापस नहीं लौटने देगा.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 10/11

पुडुचेरी- अगर आप समुद्र के किनारे बारिश की खूबसूरत बूंदों में तरबतर होना चाहते हैं जो पुडुचेरी से बेहतरीन जगह कोई नहीं है. पुडुचेरी की हरी-भरी जगह को एक्सप्लोर करने के लिए सितंबर का महीना ही सबसे अच्छा माना जाता है. आप यहां फ्रेंच फोर्ट लुइस, कीझूर, स्टेचू ऑफ डुप्लीक्स, फ्रेंच वॉर मेमोरियल और जवाहर टॉय म्यूजियम देखने भी जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 11/11

गोवा- गोवा घूमने के लिए सितंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस दौरान यहां ना तो मई-जून जैसी गर्मी पड़ती है और ना ये अक्टूबर से शुरू होने वाले मेन सीजन की तरह होता है. सितंबर में गोवा की खूबसूरती एक अलग ही तस्वीर बयां करती हैं. गोवा में आप समुद्र तटों के अलावा अगुआडा फोर्ट, काबो फोर्ट और मंगेशी मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement