Advertisement

पर्यटन

भारतीयों के लिए खुली इन 10 खूबसूरत देशों की सीमाएं, घूमना चाहते हैं तो पढ़ लें ये शर्तें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/11

कोरोना के चलते अपने अब तक कई देशों ने अपने बॉर्डर्स को टूरिस्ट के लिए सील किया हुआ था. लेकिन बीते कुछ समय से मालदीव और दुबई की वेकेशन पिक्चर्स लगातार सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद कई देशों ने अपनी सीमाओं को टूरिस्ट के लिए खोल दिया है. ट्रैवल हेल्थ गाइडलाइन के साथ भारतीय टूरिस्टों के स्वागत को भी कई देश तैयार हो गए हैं.

Photo: Getty Images

  • 2/11

यूएई- दुबई के शानदार दृश्य से लेकर मानव निर्मित द्वीप समूह में शाही रहन-सहन का लुत्फ उठाने आप यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) निकल सकते हैं. आपको सिर्फ फ्लाइट लेने से 48 घंटे पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. यूएई जाने से पहले चाहें तो इंटरनेशनल कवरेज के साथ अपना मेडिकल इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 3/11

मालदीव- सेलिब्रिटीज और इंफ्लूएंसर्स इन दिनों मालदीव के व्हाइट बीचेस, चमकदार पानी और नीले आसमान की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कर रहे हैं. ये तस्वीरें देखने के बाद अगर आप भी मालदीव जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अराइवल से 96 घंटे पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. मालदीव पहुंचने पर आपकी मेडिकल स्क्रीनिंग हो सकती या हेल्थ से जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/11

नेपाल- ऊंचे पहाडों से लेकर बौद्ध मंदिरों की वास्तुकला को एक्सप्लोर करने के लिए आप नेपाल जा सकते हैं. देश में अभी भी कई तरह की पांबदियां हैं, लेकिन फिर भी आप इसकी ऊंची चोटियों का नजारा करीब से देख पाएंगे. नेपाल जाने वाले भारतीयों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के अलावा SARS-CoV2 GeneXpert या न्यूक्लिएक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (NAAT) की जरूरत पड़ेगी.

Photo: Getty Images

  • 5/11

अमेरिका- न्यूयॉर्क की चहल-पहल से लेकर हॉलीवुड के बीचेज़ और गलियों का ख्याल आपने मन में कई बार आया होगा. अब टूरिस्ट वीजा पर आप आसानी से अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. यहां जाने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट अपने पास रखें और ट्रैवल ऑथोरिटीज को वैलिड नेगेटिव पीसीआर टेस्ट सर्टिफिकेट जरूर दिखाएं. देश में अलग-अलग शहरों पर जाने के लिए आपको स्पेशल हेल्थ फॉर्म भी भरना पड़ सकता है.

Photo: Getty Images

  • 6/11

रशिया- घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को रशिया भी खूब पसंद आता है. अगर आप भी रशिया में सैंट पीटर्सबर्ग की गलियों या मॉस्को के ऐतिहासिक पर्यटन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, बैग पैक कर लीजिए. लेकिन अपने साथ अराइवल से 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट रखना ना भूलें. 72 घंटे से पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 7/11

श्रीलंका- हरी-भरी जगह, ऐतिहासिक स्मारक और खूबसूरत तटों की वजह से श्रीलंका को आदर्श टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. अगर आप श्रीलंका जाना चाहतें हैं तो अराइवल के समय नेगेटिव कोविड-19 पीसीआर टेस्ट सर्टिफिकेट दिखाना होगा. यह टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए. इसका अलावा नॉन वेक्सीनेट लोगों को 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहना पड़ेगा.

Photo: Getty Images

  • 8/11

थाईलैंड- थाईलैंड 1 नवंबर से यात्रियों के लिए ओपन होने जा रहा है.यहां बैंकॉक के शानदार बाजारों से लेकर कोह ताओ जैसे द्वीप के खूबसूरत तट का नजारा आपको यहां से जाने नहीं देगा. थाईलैंड आने पर आपको क्वारनटीन रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन अराइवल से 72 घंटे पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट और रॉयल थाई एम्बेसी द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ एंट्री की जरूरत पड़ेगी.

Photo: Getty Images

  • 9/11

केन्या- मासाई मारा रिजर्व में सफारी से लेकर खूबसूरत तट और मोती की तरह चमकते हुए पानी का आकर्षक नजारा देखने आप केन्या भी जा सकते हैं. केन्या जाने के बाद आपको 96 घंटे पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी और एक हेल्थ सर्विलांस फॉर्म भरना होगा.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 10/11

दक्षिण अफ्रीका- दक्षिण अफ्रीका के वाइल्ड लाइफ पार्क और संस्कृति का आकर्षण इस महाद्वीप को बेहतरीन वेकेशन डेस्टिनेशन बनाता है. यहां जाने के लिए आपको 72 घंटे से पहले की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही आपको हेल्थ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी देने पड़ सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 11/11

यूक्रेन- यूक्रेन की राजधानी कीव के स्ट्रीट फूड फेस्टिवल से लेकर या लवीव में पहाड़ की चोटी पर बने महल तक यूक्रेन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. अगर आप यूक्रेन की परियों की कहानी वाले कस्बों और सड़कों की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास एक इंश्योरेंस पॉलिसी का होना जरूरी है. यह इंश्योरेंस यूक्रेन की किसी बीमा कंपनी या फिर यूक्रेन स्थित किसी विदेशी बीमा कंपनी से होना चाहिए.

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement