Advertisement

पर्यटन

Budget Trip: 5000 में लॉन्ग वीकेंड का मजा, गर्मियों की छुट्टी में घूम आएं ये 8 खूबसूरत जगहें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • 1/9

गर्मियां आ चुकी हैं और प्रकृति के अद्भुत नजारों को करीब से देखने का यह सबसे अच्छा मौसम होता है. शहर की भीड़ से दूर सुकून के कुछ पल बिताने लोग शांत जगहों की ओर रुख करते हैं. मिड अप्रैल में एक लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है. 14-15 अप्रैल को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्टी है और 16-17 का शनिवार-रविवार पड़ रहा है. ऐसे में क्यों ना एक बजट ट्रिप की प्लानिंग कर ली जाए. आइए आपको 8 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप सिर्फ 5000 रुपये में घूमकर आ सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 2/9

लैंड्सडाउन- लैंड्सडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिलस्टेशन है. ये जगह उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो शहरों की भीड़ से दूर अपनों के साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं. इस शानदार हिल स्टेशन से केदारनाथ और चौकंभा के ऊंचे पर्वतों का नजारा भी दिखता है. आप सिर्फ 5000 रुपये में यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 3/9

ऋषिकेश- योगा कैपिटल ऋषिकेश दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है. शांत वातावरण और प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ऋषिकेश हमेशा से उनकी पहली पसंद रहता है. ऋषिकेश में आप 1500-1600 रुपये में आराम से कैंपिंग कर सकते हैं जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा होती है. आप केवल 5000 में यहां जिप लाइन, बंजी जंपिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टविटीज के लिए जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/9

मसूरी- अगर कम समय और कम बजट में किसी अच्छी जगह घूमकर आना चाहते हैं तो मसूरी भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये जगह देहरदून से करीब 34 किलोमीटर आगे है. यहां ठहरने के लिए आपको 700-800 रुपये में आराम से होटल मिल जाएगा. 5000 रुपये खर्च कर आप यहां कैम्प्टी फॉल, कनातल और धनौल्टी जैसी शानदार जगहें घूम सकते हैं. गर्मियों में भी मसूरी का मौसम बहुत शानदार रहता है.

Photo: Getty Images

  • 5/9

नीमराना- नीमराना राजस्थान के अलवर जिले का एक प्राचीन शहर है. अगर आप ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही है.  दिल्ली से ये जगह करीब 122 किलोमीटर दूर है. आप बस, कार या ट्रेन के जरिए भी नीमराना पहुंच सकते हैं. मार्च से सितंबर के बीच घूमने के लिए ये जगह बहुत अच्छी है.

Photo: Getty Images

  • 6/9

नारकंडा- हिमाचल प्रदेश का नारकंडा भी टूरिस्ट की बकेट लिस्ट में शामिल एक लाजवाब डेस्टिनेशन है. दिल्ली से नारकंडा की दूरी करीब 419 किलोमीटर है, जहां जाने में आपको करीब 8 घंटे का वक्त लगेगा. जनवरी से दिसंबर तक आप किसी भी वक्त यहां जा सकते हैं. नारकंडा में आप सिर्फ 5000 रुपये खर्च कर हातू माता मंदिर, स्टोक्स फार्म और महामाया मंदिर देखने जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 7/9

मुक्तेश्वर- अप्रैल के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए उत्तराखंड का मुक्तेश्वर भी एक बेहतरीन जगह है. दिल्ली से मुक्तेश्वर की दूरी 332 किलोमीटर है, जहां जाने में आपको करीब सवा 6 घंटे का समय लगेगा. मार्च से नवंबर तक यहां का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. आप यहां कैंपिंग, ट्रेकिंग और पिकनिक के उद्देश्य से फैमिली या फ्रेंड्स के साथ जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 8/9

चैल- चैल हिमाचल प्रदेश का एक अंडररेटेड हिल स्टेशन है. दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित चैल एक बेहद सुंदर जगह है. यहां सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम की अपनी अलग खासियत हैं. फिर भी अप्रैल से नवंबर का महीना यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मान जाता है. यहां वाइल्ड लाइफ की सैर, हाइकिंग और ट्रेकिंग का सपना सिर्फ 5000 रुपये में पूरा हो सकता है.

Photo: Getty Images

  • 9/9

सरिस्का- सरिस्का राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है. आप बाघ, पक्षियों की विचित्र प्रजातियां और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का मजा लेना चाहते हैं तो सरिस्का नेशनल पार्क आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. दिल्ली से यह जगह सिर्फ 217 किलोमीटर दूर है, जहां जाने में करीब चार घंटे का समय लगता है. होटल, एक्टिविटीज और खाने-पीने का खर्चा मिलाकर करीब 5000 रुपये में आपकी यात्रा पूरी हो सकती है.

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement
Advertisement