Advertisement

पर्यटन

Winters Trek: भारत के 8 सबसे सुंदर और रोमांचक ट्रेक, सर्दियों में एक बार जरूर घूम आएं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/9

नए साल की शुरुआत एक रोमांचक अंदाज में भला कौन नहीं करना चाहेगा. लेकिन इसके लिए सही मौसम और सही डेस्टिनेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी है. इस न्यू ईयर अगर आप भी किसी एडवेंचरस डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो भारत के टॉप विंटर्स ट्रेक सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं. आइए आपको भारत के 8 सबसे सुंदर और रोमांचक विंटर्स ट्रेक के बारे में बताते हैं.

  • 2/9

बारादसर लेक ट्रेक- बारादसर लेक ट्रेक उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की रहस्यमयी खूबसूरती का एक छोटा सा नमूना है. ट्रेक के दौरान पड़ने वाली घाटियां, पथरीले रास्ते और चोटियां इसे ज्यादा रोमांचक बनाती हैं. यह ट्रेक धौला से शुरू होता है और आगे देव भासा के बड़े घास के मैदान से पहले बित्री, ढलका धार और मसुंधा धार से होकर गुजरता है.

  • 3/9

चादर ट्रेक- लद्दाख में ही पड़ने वाला चादर ट्रेक भारत के सबसे मुश्किल ट्रेक में शुमार है. यह ट्रेक जंस्कार वैली को चिलिंग विलेज से जोड़ता है. ट्रेक के दौरान जंस्कार नदी के ठंडे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यहां ट्रेकिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं है. अगर आप पहले किसी कठिन जगह पर ट्रेकिंग कर चुके हैं, तभी इस ट्रेक को देखने के लिए आगे बढ़ें.

Advertisement
  • 4/9

नंदा देवी ट्रेक- नंदा देवी एक शानदार हिमालयी ट्रेक है और गढ़वाल क्षेत्र में बड़े आकर्षण का केंद्र है. यह ट्रेक मुंसियारी से शुरू होता है और करीब 2290 मीटर ऊंचाई तक जाता है. इस ट्रेक से गुजरते हुए आपको रिलकोट और मार्टोली जैसी विचित्र बस्तियां दिखाई देंगी जो तकरीबन डेढ़ सौ साल पुरानी हैं. एडवेंचरस ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने वालों के लिए यह काफी अच्छी जगह है.

  • 5/9

नाग टिब्बा ट्रेक- गढ़वाल हिमालय की तलहटी में बसा ये भारत के सबसे आसान विंटर ट्रेक में से एक है जो आपको प्रकृति के बेहद करीब ले जाता है. यहां ट्रेकिंग के दौरान आप घने जंगलों और विचित्र गावों से होकर गुजरेंगे. ट्रेकिंग के दौरान आप टेंट में ठहरने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

  • 6/9

हर की दून- उत्तराखंड के कोटगांव स्थित हर की दून ट्रेक को अब तक बहुत कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है. इस इलाके में आपको सिर्फ पक्षी, जानवर ही देखने को मिलेंगे. यहां आप लंगूर की एक विशेष प्रजाति भी देख सकेंगे और काला हिरण मिलने की भी संभावना रहती है. इसके अलावा, आप यहां भालू और बारहसिंघा जैसे जानवरों को भी देख पाएंगे.

Advertisement
  • 7/9

डोडीताल ट्रेक- नदियां, घने जंगल और घास के विशाल मैदान इस ट्रेक को खास बनाते हैं. समुद्र तल से करीब 3000 मीटर ऊंचाई पर स्थिति डोडीताल ट्रेक उत्तरकाशी जिले में पड़ता है. ट्रेकिंग का शौक रखने वालों को सर्दियों में एक बार ये ट्रेक जरूर देखना चाहिए.

  • 8/9

गौमुख तपोवन- यह लाजवाब ट्रेक आपको गंगा नदी के स्रोत गौमुख ग्लेशियर तक लेकर जाता है. इतना ही नहीं, यह ट्रेक आपको माउंट शिवलिंग के सबसे नजदीकी क्षेत्र तक पहुंचाता है, जहां आप पर्वत को आधार से चोटी तक पूरा देख सकते हैं. तपोवन से आप माउंट मेरू का भी खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. ये जगह उत्तराखंड के गंगोत्री में स्थित है.

Photo: Getty Images

  • 9/9

स्टोक कांगड़ी ट्रेक- लद्दाख के इस ट्रेक की चढ़ाई बिल्कुल आसान नहीं है, लेकिन फिर भी आपको जीवन में एक बार इसे जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. बड़ी घाटियां, खूबसूरत गांव और जौं व सरसों के खेत का अद्भुत नजारा ट्रेक पर आपकी यात्रा को यादगार बनाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement