Advertisement

पर्यटन

अप्रैल में छुट्टियां ही छुट्टियां! लॉन्ग वीकेंड में इन 8 खूबसूरत जगहों पर बिताएं सुकून के पल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • 1/9

गर्मियों में दोस्तों या परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अप्रैल का महीना आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. अप्रैल में इस बार एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है जिसमें एक मिनी ट्रिप की प्लानिंग की जा सकती है. दरअसल 14 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी और 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इसके बाद 16 और 17 तारीख को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी. अगर आप 14 अप्रैल की शाम को ट्रिप के लिए निकलते हैं तो 4-5 दिन किसी अच्छी जगह पर बिताए जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 2/9

मलाना (हिमाचल प्रदेश)- मलाना को भारत का छोटा ग्रीस कहा जाता है. ये जगह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्राचीन संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है. जमदग्नि और रेणुका देवी का मंदिर यहां के पर्यटन के दो मुख्य केंद्र हैं. इसके अलावा आप यहां देवदार के घने जंगल, मलाना बांध, देओ तिब्बा माउंटेन और पार्वती वैली भी देखने जा सकते हैं.

Photo: Getty Images

  • 3/9

लैंड्सडाउन (उत्तराखंड)- लैंड्सडाउन उत्तराखंड की एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. ये जगह पूरे साल टूरिस्ट से भरी रहती है. यहां आप ट्रेकिंग, स्ट्रॉलिंग, साइटिंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ कुछ यादगार पल बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग 4-5 दिन में बड़ी आसानी से यहां घूमकर आ सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/9

हेमिस (लद्दाख)- हेमिस लद्दाख का एक बेहद शांत और खूबसूरत गांव है. यहां आयोजित होने वाला हेमिस फेस्टिवल और बौद्ध धर्म के मठ आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. हेमिस के घने जंगल और प्रकृति का अद्भुत नजारा यकीनन आपको यहां से जाने नहीं देगा. अगर आप एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं तो यहां का हेमिस नेशनल पार्क आपको बहुत पसंद आएगा, जहां आप बर्फ में रहने वाला तेंदुआ देख पाएंगे.

Photo: Getty Images

  • 5/9

स्पीति वैली (हिमाचल प्रदेश)- स्पीति वैली उत्तर भारत की एक ऐसी डेस्टिनेशन है जिसके बारे में जानते तो बहुत लोग हैं, लेकिन इसे एक्सप्लोर बहुत कम लोगों ने किया है. यह वैली एक ऐसा ठंडा रेगिस्तान है जो पहाड़ों के बीच हरे-भरे परिदृश्य और शांत गांवों से घिरी हुई है. ट्रेकिंग के लिए स्पीति वैली काफी अच्छी जगह है. ये जगह अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए भी लोकप्रिय है.

Photo: Getty Images

  • 6/9

नुबरा वैली (लद्दाख)- माउंटेन बाइक का मजा लेने वालों के लिए लद्दाख की नुबरा वैली बहुत फेमस है. नुबरा और श्योक नदी इसी जगह से बहती हैं. माउंटेन बाइक के लिए दुनिया की सबसे लंबी 5,602 मीटर की सड़क नुबरा वैली से ही होकर गुजरती है. नुबरा वैली के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें सदा जिंदगी आपके जेहन से नहीं निकल पाएंगी.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 7/9

वैली ऑफ फ्लॉवर (उत्तराखंड)- अप्रैल का महीना आते ही बंजर पड़ी घाटियां रंगबिरंगे फूलों से गुलजार हो उठती हैं. उत्तराखंड में वैली ऑफ फ्लावर इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. यूनेस्को की लिस्ट में भी इस जगह का नाम दर्ज है. इस घाटी में आपको हिमालयन मैपल, दि ब्लू हिमालयन पॉपी, ब्रह्मकमल, मैरीगोल्ड, रोडोडेंड्रोन, डेजी और कोबरा लिली की ढेरों किस्में देखने को मिलेंगी.

Photo: Getty Images

  • 8/9

तीर्थन वैली- हिमाचल प्रदेश में कसोल और खीर गंगा जैसी जगहों पर हर साल काफी टूरिस्ट जाते हैं. लेकिन यहां स्थित तीर्थन वैली के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित तीर्थन वैली का नाम प्राचीन तीर्थन नदी के ऊपर पड़ा है. ऑफबीट ट्रैवलर्स के लिए तीर्थन एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इस जगह के ज्यादातर इलाके अभी भी अनदेखे हैं, इसलिए कुछ नया एक्सप्लोर करने वालों के लिए ये जगह एकदम सही है.

Photo: Getty Images

  • 9/9

मनीला (उत्तराखंड)- मनीला उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव है. ऊंची चोटियों से घिरा मनीला अपने खूबसूरत और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. घने जंगल के अलावा यहां त्रिशूल, नंदा देवी और पंचचुली के ऊंचे पर्वत हैं. ये जगह मां मनीला के मंदिर की वजह से भी काफी फेमस है. मनीला के पास ही रानीखेत भी पड़ता है जिसकी खूबसूरती के चर्चे आपने जरूर सुने होंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement