Advertisement

पर्यटन

8 जगहें जहां दिल्लीवाले एक दिन की छुट्टी बिता सकते हैं

aajtak.in
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • 1/9

दिल्लीवाले घूमने के शौकीन हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि एक दिन की छुट्टी में कहां निकला जाए. वैसे ये 8 स्पॉट्स इस दुविधा को दूर कर देंगे.

  • 2/9

तिल्यार लेक
ये झील रोहतक में है जो दिल्ली के पीरागढ़ी से 55 किलेमीटर की दूरी पर है. इस लेक में आप वोटिंग का भी मजा उठा सकते है. इस झील के आसपास का वातावरण काफी शांत है. यहां खाने का भी अच्छा बंदोबस्त है तो फैमिली ब्रेक के लिए यह जगह अच्छी है.

  • 3/9

सूरजकुंड झील
दूनियाभर में मेले के लिए मशहूर सूरजकुंड में एक झील भी है जो बेहद खूबसूरत और शांत है. ये झील दिल्ली से महज 20 किलोमीटर दूर हरियाणा राज्य में है. इस झील को 10वीं शताब्दी में राजा सूरजमल ने बनवाया था. वीकेंड एंजॉय करने के लिए यह भी एक बेहतरीन जगह हो सकती है.

Advertisement
  • 4/9

सिलिसढ़ लेक
राजस्थान के अलवर में स्थित ये झील दिल्ली से 165 किलोमीटर दूरी पर है. इस झील में आप वोटिंग के साथ-साथ ही स्कूबा डाइविंग, जेट स्कीइंग और वाॅटर जॉर्बिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

  • 5/9

दमदमा लेक
हरियाणा के गुड़गांव में स्थित ये झील फैमिली के साथ घूमने जाने के लिए बेस्‍ट जगह है. यह दिल्ली से महज 60 किलोमीटर दूर स्थित एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है. यहां आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं.

  • 6/9

ओखला बर्ड सैंक्चुअरी
दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर स्थित ओखला बर्ड सैंक्चुअरी में आपको 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगीं. साथ ही कुछ ऐसे पक्षी देखने को मिल जाएंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे.

Advertisement
  • 7/9

नैनी झील
ये झील दिल्ली के मॉडल टाउन-2 में है और यहां आप कम पैसों में शिकारे का मजा भी ले सकते हैं. ये झील सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खुलती है.

  • 8/9

ओसला भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी
ओसला भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी दुनिया के सबसे अच्‍छे बर्ड सेंचुरी पार्क में से एक है और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. यह राजस्‍थान में स्थित है. यहां आपको हजारों की संख्या में दुर्लभ और विलुप्त जाति के पक्षी देखने को मिल जाएंगे.

  • 9/9

सुल्‍तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी
दिल्ली में धौला कुआं से बमुश्किल 40 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी दिल्ली-एनसीआर वालों के सबसे पसंदीदा वीकेंड डेस्टिनेशन में से एक है. इसे भारत के प्रमुख पक्षी अभयारण्यों में से एक माना जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement