Advertisement

पर्यटन

Himachal Pradesh Travel Guidelines: हिमाचल में उमड़े पर्यटक; अब नई गाइडलाइन, सावधानी से करें प्लान

मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/9

कोरोना काल के चलते लोगों को कई बार लॉकडाउन की स्थिति का सामना करना पड़ा है. ऐसे में न केवल लोगों की मानसिक स्थिति पर असर हुआ बल्कि कई लोगों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ चुकी है. हालांकि, कुछ दिन पहले ही कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने अपनी सीमाओं को सैलानियों के लिए खोलने के आदेश जारी किए थे. इन गाइडलाइंस के अनुसार, हिमाचल घूमने के लिए पर्यटकों को RT-PCR टेस्ट नहीं कराना होगा. इसी के साथ राज्य में धारा 144 भी हटा ली गई थी.

credit- pixabay

  • 2/9

राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइंस में जरा सी ढील मिलते ही हाईवे पर हजारों गाड़ियों की लाइन लगनी शुरू हो गई. दरअसल, बीते रविवार को वीकेंड मनाने के लिए लोग हजारों की तादाद में हिमाचल की वादियां घूमने निकल पड़े. बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ आने से हाईवे पर रास्ता जाम हो गया. इस कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया.

 

  • 3/9

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके चलते दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए कोविड- 19 ई-पास लेना अनिवार्य होगा.

credit- pixabay

Advertisement
  • 4/9

गाइडलाइंस के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हालांकि, राज्य सरकार ने अब  RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट को हटा दिया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पर्यटकों को कोविड- 19 नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले सैलानियों को कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा ताकि उन पर नजर रखी जा सके.

credit- pixabay

  • 5/9

सीएम के मुताबिक, कोविड ई-पास के लिए लोगों को अपने आगमन की जानकारी के साथ-साथ बाकी सभी डिटेल्स ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज करनी होगी. इससे हिमाचल आने वाले पर्यटकों की जानकारी को स्टेकहोल्डर के साथ साझा किया जाएगा, जिससे किसी तरह की कोई लापरवाही न हो.

credit- pixabay

  • 6/9

शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के मुताबिक, RT-PCR नियम हटाए जाने पर कम से कम 5000 वाहन शोघी बैरियर से शिमला के अंदर दाखिल हुए. उनका मानना है कि वीकेंड के दौरान पर्यटकों की आवगमन में वृद्धि हो सकती है. इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सभी पर्यटक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन करें.

credit- pixabay

Advertisement
  • 7/9

उन्होंने ये भी कहा कि पूरे जिले में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो सभी सैलानियों के आने-जाने पर नजर रखेंगे. पेट्रोलिंग पार्टियां पर्यटकों का मार्गदर्शन करेंगी और ये सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी कि पर्यटकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए.

  • 8/9

सरकार द्वारा कोविड नियमों में ढील देने के बाद पिछले हफ्ते सैकड़ों पर्यटक हिमाचल पहुंचे. इससे होटल ऑक्यूपेंसी एक हफ्ते के अंदर लगभग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 10 हजार लोगों ने हिमाचल में प्रवेश करने के लिए कोविड ई-पास के लिए आवेदन किया है. इनमें से 7 हजार पास गलत जानकारी देने की वजह से खारिज कर दिए गए हैं.

credit- pixabay

  • 9/9

शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए पर्यटकों के खिलाफ 7 FIR दर्ज की गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल के दौरान मास्क न पहनने पर 8000 लोगों पर जुर्माना लगाया गया और उनसे 52 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले जा चुके हैं.

credit- pixabay

Advertisement
Advertisement
Advertisement