फॉरेन टूर पर जाने के लिए ज्यादातर लोग सिर्फ फ्लाइट का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सड़क मार्गों के जरिए भी भारत से इंटरनेशनल टूर का लुत्फ उठाया जा सकता है. ऐसे कई देश हैं, जहां आप हवाई यात्रा की बजाए कार या बस से घूमने निकल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि राजधानी दिल्ली से आप सड़क मार्गों के जरिए कौन-कौन से देश घूम सकते हैं.
Photo Credit: Getty Images
सिंगापुर- सिंगापुर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और नैचुरल ब्यूटी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हर ट्रैवलर की लिस्ट में सिंगापुर जरूर शामिल होना चाहिए. दिल्ली से इसकी दूरी करीब 5,926 किलोमीटर है, जिसमें लगभग 91 घंटे का समय लगता है. दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड और मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचा जा सकता है.
Photo Credit: Getty Images
सिंगापुर जाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- सिंगापुर जाने के लिए आपको इंटरनेशनल पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, स्पेशल ओवरलैंड पर्मिट, कार्नेट फीस और वीज़ा की जरूरत पड़ेगी.
Photo Credit: Getty Images
थाईलैंड- दिल्ली से थाईलैंड का हवाई सफर सड़क मार्गों की तुलना में ज्यादा सस्ता है, लेकिन भारत-थाईलैंड हाईवे के जरिए इस देश में दाखिल होना, काफी सुविधाजनक हो सकता है. थाईलैंड पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्गों के जरिए करीब 4,198 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें लगभग 71 घंटे का समय लगेगा. आप दिल्ली से इंफाल, मोरेह, बागान, इन्ले लेक, यान्गोन, मायसोत, टाक और बैंकॉक होते हुए थाईलैंड जा सकते हैं.
Photo Credit: Getty Images
थाईलैंड जाने के लिए जरूर डॉक्यूमेंट- थाईलैंड जाने के लिए आपको सड़क मार्गों के लिए जरूरी परमिट, इंटरनेशनल पासपोर्ट, 200% कार्नेट फीस, लीड कार और वीज़ा का इंतजाम करना होगा.
Photo Credit: Getty Images
मलेशिया- मलेशिया भी एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां की खूबसूरत शाम, आलीशान इमारतें और समुद्री किनारे टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र हैं. मलेशिया पहुंचने के लिए आपको हू-ब-हू थाईलैंड के रोड मैप को फॉलो करना होगा. थाईलैंड पार करते ही आप मलेशिया की सीमा में दाखिल हो जाएंगे.
Photo Credit: Getty Images
मलेशिया जाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए आपको सभी जरूरी परमिट लेने होंगे. इसके अलावा पासपोर्ट, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, वीज़ा और आगमन व प्रस्थान की डॉक्यूमेंट भी लेना होगा.
Photo Credit: Getty Images
श्रीलंका- श्रीलंका अपने बेतहाशा खूबसूरत समुद्री किनारों और घने जंगलों के लिए काफी लोकप्रिय है. दिल्ली से करीब 3,704 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्रीलंका पहुंचने में कार से करीब 78 घंटे का समय लगता है. यहां जाने के लिए आपको दिल्ली से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और फिर तमिलनाडु जाना होगा. इसके बाद कोलंबो के लिए एक नौका लेनी होगी.
Photo Credit: Getty Images
श्रीलंका जाने के लिए जरूर डॉक्यूमेंट- श्रीलंका जाने के लिए आपको सभी जरूरी परमिट के अलावा, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ेगी.
Photo Credit: Getty Images
भूटान- भूटान को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाता है. इस देश का शांत माहौल और विविध संस्कृति टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है. दिल्ली से भूटान की दूरी करीब 2006 किलोमीटर है, जहां सड़क के रास्ते जाने पर करीब 39 घंटे का समय लगेगा. आप दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम होते हुए भूटान पहुंच सकते हैं.
Photo Credit: Getty Images
भूटान जाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- भूटान जाने के लिए आपको किसी तरह के वीज़ा की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर जा सकते हैं. देश में दाखिल होने के लिए आपको थोड़े बहुत ही डॉक्युमेंट की ही जरूरत पड़ती है.
Photo Credit: Getty Images
बांग्लादेश- भारत की सीमा से जुड़ा बांग्लादेश सड़क मार्गों के लिहाज से सबसे सुविधाजनक देश है. समुद्री किनारों से सटा बांग्लादेश भी एक बेहद खूबसूरत देश है. दिल्ली से बांग्लादेश की दूरी करीब 1,713 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में लगभग 30 घंटे का समय लगेगा. आप दिल्ली से उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच सकते हैं.
Photo Credit: Getty Images
बांग्लादेश जाने के लिए जरूर डॉक्यूमेंट- सड़क मार्गों के जरिए बांग्लादेश पहुंचने के लिए आपको कई अलग-अलग तरह के परमिट के अलावा इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट भी लेना होगा.
Photo Credit: Getty Images