Advertisement

पर्यटन

Tourism Day: इस मौसम में घूमने के लिए ये जगह हैं बेस्ट

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
Tourism Day: इस मौसम में घूमने के लिए ये जगह हैं बेस्ट
  • 1/16

27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिजम डे मनाया जाता है ताकि लोगों को पर्यटन के बारे में जागरुक किया जा सके. पर्यटन से ना केवल नई-नई जगहें घूमने का मौका मिलता है बल्कि अलग-अलग सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल के बारे में भी पता चलता है. हम आपको बता रहे हैं कि इस मौसम में कब और कहां घूमने जाना चाहिए.

Tourism Day: इस मौसम में घूमने के लिए ये जगह हैं बेस्ट
  • 2/16

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि सितंबर-अक्टूबर महीने में कई लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं.

इन वीकेंड के आस-पास छुट्टी लेकर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. सोलो ट्रिप, फैमिली ट्रिप या दोस्तों के साथ ट्रिप अगर बहुत दिनों से अटकी हुई है तो फिर तैयार हो जाइए. हम आपको छुट्टियां भी बताएंगे और घूमने लायक जगहें भी.

  • 3/16

29 सितंबर को शनिवार और 30 सितंबर को रविवार रहेगा. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश रहेगा. तो आप 1 अक्टूबर को छुट्टी लेकर घूमने जा सकते हैं.

Advertisement
  • 4/16

अक्टूबर महीने में आपके पास एक और अच्छा मौका होगा. 18 अक्टूबर को राम नवमी और 19 अक्टूबर को दशहरा है. 20 अक्टूबर को शनिवार और 21 अक्टूबर को रविवार है.

  • 5/16

ये 4 दिन तो आपके पास है ही, अगर लंबी छुट्टी मनाना चाहते हैं तो एक-दो दिन की छुट्टी लेकर कहीं दूर घूमने भी जा सकते हैं.

  • 6/16

चलिए अब जानिए इन छुट्टियों में आप कहां-कहां घूमने जा सकते हैं-

Advertisement
  • 7/16

लाचेन, सिक्किम-
लाचेन सिक्किम का एक पॉपुलर डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. गंगटोक से लगभग 129 किमी दूरी पर लाचेन 2750 मी की ऊँचाई पर स्थित है. गंगटोक से लाचेन तक सड़क मार्ग से बड़ी ही आसानी के साथ पहुंचा जा सकता है. गंगटोक से लाचेन के बीच की दूरी 129 किलोमीटर है और आने वाले पर्यटकों को यहां तक आने में 6 घंटे का समय लगता है. लाचेन प्राकृतिक सुन्दरता और वन्यजीव जन्तु की विविधता के कारण लगभग सभी पर्यटकों को लुभाता है.

  • 8/16

लाचेन की प्रकृति से अद्भुत नजारा नहीं हो सकता है. ट्रैक, स्थानीय परंपराएं समेत यहां बहुत अनुभव करने को है. गुरुडोंगमार लेक, लाटेन मोनेस्ट्री, युथांग, थांगू वैली, चुंगथंग, तोसो लामो लेक औऱ चोपता वैली घूमने लायक जगहें हैं. सबसे नजदीक एयरपोर्ट बागडोगरा है. एक बात ध्यान रखने लायक है कि लाचेन जाने के लिए आपको इनलाइन परमिट की जरूरत पड़ेगी.

  • 9/16

अक्टूबर ही वह वक्त होता है जब पूरे कोलकाता में दुर्गा पूजा का इंतजार रहता है. अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए कोलकाता से बढ़िया जगह नहीं हो सकती है. इस समय यहां आकर एक अलग ही एहसास होगा.

इसके अलावा कोलकाता में म्यूजियम और ऐतिहासिक इमारतों को भी देखा जा सकता है.

यहां, सेंट पॉल्स कैथेड्रेल, विक्टोरिया मेमोरियल, ईडेन गार्डेन्स, मदर टेरेसा हाउस, मुलिक घाट फ्लॉवर मार्केट, हावड़ा ब्रिज घूमना मत भूलिएगा. कोलकाता की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है इसलिए यहां पहुंचने में आपको दिक्कत नहीं होगी.

Advertisement
  • 10/16

शि‍लांग, मेघालय
मेघालय का शिलांग छु‍टि्टयां बिताने के लिए बहुत अच्छी जगह है. गाड़ी से जाने योग्‍य पर्वतीय स्‍थानों में से एक माना जाने वाला शिलांग ऐसा पर्यटन स्‍थल जहां ज्यादा पैदल नहीं चलना होता. शिलांग की उपयुक्‍त सुविधाएं, मनोरम दृश्‍य, खुशहाल लोग, बादल और लंबे पाइन के पेड़, पर्वत, घाटियां, और एक शानदार गोल्‍फ कोर्स, इसे एक अच्‍छा पर्यटन स्थल बनाते हैं.

  • 11/16

कुन्नूर तमिलनाडु
कुन्नूर तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित एक प्रसिद्ध एवं खूबसूरत पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यहां की हरियाली और मनमोहक दृश्य पर्यटकों को बरबस ही खींच लाते हैं. यह स्थान मनमोहक हरियाली, जंगली फूलों और पक्षियों की विविधताओं के लिए जाना जाता है. यहां ट्रैकिंग और पैदल सैर करने का अलग ही आनन्द है. चाय के बागानों की सैर पर्यटकों को खूब भाती है.

  • 12/16

श्रीनगर, कश्मीर
कश्‍मीर राज्‍य की ग्रीष्‍मकालीन राजधानी श्रीनगर है जिसे धरती का स्‍वर्ग और पूरब के वेनिस के नाम से जाना जाता है. झेलम नदी के तट पर स्थित खूबसूरत झीलों, महान ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक महत्‍व रखने वाले इस शहर की खूबसूरती सितंबर महीने में और भी बढ़ जाती है.

  • 13/16

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश-

अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली एक ऐसी जगह है जहां घूमकर आपको मजा आ जाएगा.  प्रकृति से प्यार करने वालों को जीरो की वादियों को देखने का अनुभव खुशनुमा रहेगा. यहां जंगल और नेचर के साथ-साथ संगीत पर्वों का मजा लिया जा सकता है.

  • 14/16

टैली घाटी रोमांच पसंद लोगों के लिए परफेक्ट है. यह जगह ट्रेकिंग के लिए फेमस है. टैली घाटी वन्य जीव अभ्यारण्य प्रदेश के जीरो से करीब 30 किलोमीटर दूर है.

  • 15/16

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश-
इसे भारत का छोटा स्विटजरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है

  • 16/16

स्पीति, हिमाचल प्रदेश-
तिब्बत और भारत के बीच में मौजूद होने के चलते इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है. स्पीति घाटी में आपको रेगिस्तानी पहाड़, बर्फ से जमे रास्ते देखने को मिलेंगे. जून महीने में स्पीति घाटी घूमना एक शानदार अनुभव रहेगा. हालांकि सितंबर महीने में स्पीति घूमना ही सही रहेगा क्योंकि अक्टूबर से आप स्पीति घाटी के कुछ रास्ते बंद हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement