Advertisement

पर्यटन

इन जगहों का तापमान 25 ड‍िग्री से ऊपर नहीं जाता...

aajtak.in
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 1/11

गर्मी का पारा तेजी से भाग रहा है और इसी के साथ सूरज की किरणों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. दिल्‍ली से लेकर जैसलमेर तक हर शहर मौसम की आग में झुलस रहा है. वहीं दूसरी ओर देश के कुछ हिस्‍से ऐसे भी हैं जो हीट को बीट करने के लिए बेस्‍ट डेस्टिनेशन बन सकते हैं. देश की कुछ जगहों पर गर्मी के ऐसे तापमान का कोई असर नहीं पड़ता और वहां तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता...

  • 2/11

तवांग, अरुणांचल प्रदेश
अरुणांचल प्रदेश का ये छोटा सा शहर अपने रंग-बिरंगे घरों और खूबसूरत झरनों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां की हरी-भरी वादियां मन को शांति और तन को ठंडक देने के लिए काफी हैं. यहां का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा नहीं जाता.

  • 3/11

हेमिस, जम्‍मू और कश्‍मीर
पहाड़ों की सैर और खूबसूरती देखने के लिए लद्दाख सभी के बीच में मशहूर है लेकिन कुछ अनजानी जगहों में से एक जम्‍मू और कश्‍मीर का यह छोटा सा कस्‍बा भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां का तापमान भी बहुत सौम्‍य रहता है. बस 4 से 21 डिग्री के बीच.

Advertisement
  • 4/11

लैंसडाउन, उत्‍तराखंड
अगर आप दिल्‍ली में रहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्‍छी बात यह हैं कि आपका शहर चारों तरफ से कई हिल स्‍टेशन से घिरा हुआ है. उत्‍तराखंड का लैंसडाउन शहर भी उन्‍हीं में से एक है. गर्मी में यहां का मौसम 15 से 25 डिग्री के बीच रहता है जो आपको दिल्‍ली की गर्मी से थोड़ी राहत देगा.

  • 5/11

मुनसियारी, उत्‍तराखंड
उत्‍तराखंड के इस कस्‍बे को अब लोग जानने लगे हैं और यह देश के खूबसूरत पर्यटन स्‍थलों में शुमार हो चुका है. यहां जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो कम से कम 3 से चार दिन के लिए जरूर जाएं. यहां भी मौसम 7 से 20 डिग्री के बीच ही रहता है.

  • 6/11

त्रिउंड, हिमाचल प्रदेश
अगर आप धर्मशाला जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो त्रिउंड जाना मिस न करें. रूहां का कूल-कूल मौसम आपको गर्मी से राहत देगा. यहां का मौसम हमेशा 5 से 20 डिग्री के बीच में ही रहता है.

Advertisement
  • 7/11

त्रिथान वैली, हिमांचल प्रदेश
इस जगह का मौसम और नेचुरल सौंदर्य आपको यहां बार-बार आने के लिए मजबूर कर देगा. गर्मियों में यहां का मौसम 20 से 25 डिग्री के बीच में रहता है.

  • 8/11

पेलिंग, सिक्किम
देश के कई हिस्‍से आमतौर पर ज्‍यादा गर्म नहीं रहते और उसी में से एक नाॅर्थ ईस्‍ट भी है. सिक्किम का पेलिंग बहुत ही मशहूर हिल स्‍टेशन में से एक है. यहां का मौसम 25 डिग्री के आसपास ही रहता है और यह जगह फैमिली के साथ वेकेशंन पर जाने लिए बहुत बढ़‍िया है.

  • 9/11

मोकोकचुंग, नागालैंड
नागालैंड का यह गांव आपको कई तरह के नए अनुभव देगा. कोहिमा से मात्र 6 घंटे की दूरी पर मौजूद इस जगह का अपना अलग ही आकर्षण है. यहां का मदमस्‍त मौसम आपको वापस आने ही नहीं देगा. यहां का औसत तापमान 22 डिग्री रहता है.

Advertisement
  • 10/11

चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी के बारे में तो सभी जानते हैं, यहां पर सबसे ज्‍यादा बारिश होती है. यहां का मौसम भी 23 डिग्री से ज्‍यादा नहीं जाता और यहां की हरियाली आंखों को सुकून देने का काम करती है.

  • 11/11

हफलॉन्‍ग, असम
हफलॉन्‍ग का मतलब होता है चीटियों का पहाड़. असम हसीन वादियों में बसा यह छोटा सा गांव भी अपने सुहाने मौसम के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement