Advertisement

पर्यटन

New Year Online Offers: नए साल पर करीबियों को ऑनलाइन दें ये तोहफा

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 1/6

New year Gift idea: नए साल पर हम सभी एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. कोई भी खास अवसर बिना फूलों की महक के अधूरा सा लगता है. ऐसे में आप फ्लावर बुके गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं कार्ड्स, फ्लावर, उनकी पसंद की वॉच, न्यू ड्रेस या मोबाइल फोन भी बेहतरीन ऑप्शन है. इसके अलावा नए साल पर बच्चों को चॉकलेट्स और टॉफी सेट गिफ्ट किये जा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कुछ गिफ्ट्स आइडिया, जिन्हें आप घर बैठे बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी को भी भेज सकते हैं. 
 

  • 2/6

Personalised Antique Gold Finish Notebook and Pen: आज भी कुछ लोग डायरी लिखना पसंद करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग कुछ लोग डायरी कलेक्ट भी करते हैं. ऐसे में आप amazon.com से यह खूबसूरत पर्सनलाइज्ड डायरी और पेन अपने चाहने वालों को गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आप उनका नाम प्रिंट करवा सकते हैं. यकीनन ये पेन और डायरी वो जब जब इस्तेमाल करेंगे आपकी याद आएगी. इसे आप ऑनलाइन गिफ्ट कर सकते हैं. यह सिर्फ 499 रुपये की है. 
 

  • 3/6

Money Plant In Square Glass Vase: अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार पौधों के शौकीन हैं तो उन्हें आप इंडोर प्लांट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. पौधे का संबंध प्रकृति और पॉजिटिविटी से होता है. इसलिए इंडोर प्लांट्स से बेहतर कुछ नहीं. यह मनी प्लांट आप amazon.com से महज 695 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

Tommy Hilfiger Men Navy Blue Genuine Leather Money Clip: लगभग हर लड़का वॉलेट का इस्तेमाल करता है. ऐसे में इस नए साल पर आप अपने पार्टनर को वॉलेट गिफ्ट कार्ट सकते हैं. वैसे तो वॉलेट एक आम गिफ्ट है, लेकिन इसे आप खास बना सकती हैं.  वॉलेट में आप कोई नोट या आप दोनों की तस्वीर को रख कर दे सकती हैं. टॉमी हिलफिगर का यह ब्रांडेड वॉलेट आपको Myntra.com से 1333 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर 42% का ऑफ मिल रहा है. 
 

  • 5/6

Him & Her Personalized Couple Key Chains: लड़का हो या लड़की  की-चेन की जरूरत सभी को होती ही है.  बाइक, कार या अन्य जरूरी चाबियों को रखने के लिए उन्हें की-चेन की जरूरत होती है. ऐसे में आप flipkart.com से यह पर्सनलाइज्ड  की-चेन ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें आप नाम प्रिंट करा सकते हैं.  इसे आप ऑनलाइन गिफ्ट कर सकते हैं. यह सिर्फ 425 रुपये की है. 

  • 6/6

Personalized Wooden Photo Frames: फोटो फ्रेम हर मौके पर देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होता है. फोटो फ्रेम कई तरह के होते हैं और मार्केट में आसानी से मिल जाये हैं. ये तोहफा आप जिसे भी देंगे उसे जरूर पसंद आएगा amazon.com पर आप यह फोटो फ्रेम 965  रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह लकड़ी का बना हुआ है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement