Advertisement

पर्यटन

सिंगापुर की यह ट्रेन दि‍वाली थीम पर सजाई गई है...

aajtak.in
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/7

सिंगापुर में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने इस बार दि‍वाली की खूब तैयारियां की हैं. इस साल सिंगापुर के लोकप्रिय मास रेपिड ट्रांसिट (MRT) ने हाल ही में दि‍वाली थीम की ट्रेन लाॅन्‍च की है.

  • 2/7

लैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (LTA) सिंगापुर जो MRT सिस्‍टम को मैनेज करता है, उसकी ओर से कहा गया है, 'हम इस तरह रोशनी के त्‍योहार दिवाली को मनाने की शुरुआत कर रहे हैं. लोग इसमें लिटिल इंडिया जैसा फील करेंगे.'

  • 3/7

त्‍योहार की यह थीम केवल ट्रेन के भीतर ही नहीं है बल्कि स्‍टेशनों को भी दिवाली थीम पर सजाया गया है. हर ओर रोशनी की गई है.

Advertisement
  • 4/7

लिटिल इंडिया सिंगापुर में ऐसा क्षेत्र है जहां की ज्‍यादातर दुकानें और मकान भारतीय मूल के लोगों के हैं. लिटिल इंडिया में दो मेट्रो रेल स्‍टेशन हैं- नॉर्थ इस्‍टर्न लाइन और डाउनटाउन लाइन. दोनों को ही दीपावली थीम में सजाया गया है.

  • 5/7

ट्रेन में लाइट और सजावट उसी तरह से की गई है जैसी सिंगापुर के लिटिल इंडिया क्षेत्र में होती है. ट्रेन में भारतीय ज्‍वेलरी, कमल का फूल और मोर जैसी आकृतियां बनाई गई हैं.

  • 6/7

सिंगापुर सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया है जिससे प्रदूषण न फैले. इसलिए लोग यहां इको-फ्रेंडली दिवाली मनाते हैं.

Advertisement
  • 7/7

सिंगापुर सरकार के इस कदम से वहां रह रहे भारतीय मूल के लोग बहुत खुश हैं. साथ ही पर्यटकों को भी यह प्रयास खूब भा रहा है.

Advertisement
Advertisement