राज्यसभा में सरकार की तरफ से दी गई जानकारी पर्यटकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. एक प्रश्न के लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि दुनिया के 16 देशों में भारतीय पासपोर्ट पर वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध है. इतना ही नहीं, विदेश राज्यमंत्री ने ये भी बताया कि 43 देश ऐसे हैं जो भारतीयों को वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं जबकि 36 ऐसे देश जो भारतीय पासपोर्ट रखने वालों को ई-वीज़ा की सुविधा देते हैं. हालांकि, अभी कोरोना वायरस की वजह से कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन ये पाबंदी हटते ही आप इन देशों की सैर बिना वीजा के झंझट के कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 16 देश जहां भारतीय बिना वीज़ा के घूम सकते हैं.
मालदीव्स- द्वीपों का देश मालदीव्स भी भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा देता है.
मॉरीशस- भारतीय पासपोर्ट धारकों को मॉरीशस भी वीज़ा फ्री एंट्री देता है और यह 90 दिनों के लिए वैध होता है. पर्यटकों के पास रिटर्न टिकट और पर्याप्त बैंक बैलेंस जरूर होना चाहिए.
भूटान- भारत का पड़ोसी देश भूटान पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. भारतीयों को भूटान जाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती है. पासपोर्ट या कोई दूसरी वैध आईडी ही पर्याप्त है.
बारबाडोस- बारबाडोस देश प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत देश है. यहां भारतीयों को बिना वीज़ा घूमने की सुविधा है.
हॉन्ग कॉन्ग एसएआर- हॉन्ग कॉन्ग एसएआर में कई ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. भारतीयों के लिए यहां बीना वीज़ा के घूमने की सुविधा है.
डोमिनिका- डोमिनिका भी दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. यह देश कैरेबियन सागर में स्थित है.
सर्बिया- सर्बिया जाने के लिए भारतीयों को केवल पासपोर्ट और फ्लाइट टिकट की जरूरत है.
ग्रेनाडा- ग्रेनाडा कई सारे छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है. इस खूबसूरत देश में भारतीयों को वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा है.
हैती- हैती कैरेबियन देशों में एक देश है. ये देश अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं की वजह से जाना जाता है.
मोंटेसेराट- मोंटेसेराट दुनिया के लोकप्रिय जगहों में से एक है. अगर आपको रोमांच पसंद है तो यहां जरूर जाएं. भारतीय यहां बिनी वीज़ा के जा सकते हैं.
नेपाल- हिमालय की गोद में बसे नेपाल घूमने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं है. भारतीय नेपाल में बिल्कुल फ्री होकर घूम सकते हैं.
निउए आइलैंड- ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. दूर-दूर से लोग इस शांत और खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने आते हैं.
सेंट विसेंट- भारतीयों के लिए सेंट विसेंट वीज़ा फ्री डेस्टिनेशन है. आप यहां एक महीने तक स्टे कर सकते हैं.
समोआ- यहां भारतीयों को बिना वीज़ा प्रवेश की सुविधा है. समोआ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ लजीज पकवानों के लिए भी जाना जाता है.
सेनेगल- सेनेगल में घूमने के लिए आपको वीज़ा की जरूरत नहीं है और आप यहां 90 दिनों के लिए रुक सकते हैं. बस एक बात का ध्यान रखें कि आपका पासपोर्ट आपके पहुंचने की तारीख से 3 महीने तक वैध होना चाहिए.
त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो- पार्टी करने वालों के लिए त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां भी घूमने के लिए भारतीयों को वीज़ा की जरूरत नहीं है. आप यहां 90 दिनों के लिए स्टे कर सकते हैं.