Advertisement

पर्यटन

मानसून में इन 12 जगहों पर लें बारिश का मजा...

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/13

घूमने के शौकीन लोगों को मानसून का मौसम घुमक्कड़ी के लिए बहुत पसंद आता है. इस मौसम में प्रकृति के नजारे और भी खूबसूरत हो जाते हैं. अगर आप भी इस मौसम कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन ऑफबीट जगहों के बारे में आपका क्या ख्याल है...

  • 2/13

1. कोडाइकनाल, तमिलनाडु
तमिलनाडु के दिनदीगुल की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाल यहां का एक मनमोहक पर्वतीय स्थल है. चारों तरफ फैली हरियाली और सुंदर नजारे मानसून में और सुहावने हो जाते हैं. अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

  • 3/13

2. दियोरिया ताल, उत्तराखंड
उत्तराखंड के छोटे से गांवों मस्तुरा और सारी के पास ही चढ़ाई पर मौजूद इस ताल से दिखने वाला नजारा बहुत ही मनमोहक है. मानसून में यहां से दिखने वाले दृश्य बहुत ही दिलकश होते हैं.

Advertisement
  • 4/13

3. मुन्नार, केरल
मानसून में केरल की सुंदरता देखते ही बनती है और इसी के साथ इसके आसपास के इलाकों के नजारे भी दिल को खुश करने के लिए काफी होते हैं. चारों तरफ फैली हरियाली आंखों को सुकून देने के साथ मन को ताजगी से भी भर देती है.

  • 5/13

4. बिष्णुपुर, वेस्ट बंगाल
पश्चिम बंगाल के एक जिले बंकुरा में स्थित बिष्णुपुर का नजारा मानसून में देखने लायक होता है. यहां के टेराकोटा के मंदिर, बिष्णुपुरिया रास और बेलूचेरी साड़ियां बंगाल के रंगों को बाखूबी पेश करती हैं. यहां की खूबसूरती में बारिश और भी चार-चांद लगा देती है.

  • 6/13

5. जीरो, अरुणांचल प्रदेश
वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल इस टॉउन को अरुणांचल प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक माना जाता है. इसके खूबसूरत नजारों को देखने के लिए मानसून से अच्छा टाइम और कोई नहीं हो सकता.

Advertisement
  • 7/13

6. मालशेज घाट, महाराष्ट्र
मालशेज घाट महाराष्ट्र के पुणे जिले के पश्चिमी घाटों की श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध घाट है. यह स्थान अपनी अनगिनत झीलों, चट्टानी पर्वतों के लिए जाना जाता है.

  • 8/13

7. उदयपुर, राजस्थान
राजस्थान, उदयपुर, उत्तरी भारत का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल माना जाता है. इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है. अरावली पहाड़ी पर बसे इस शहर का नजारा बारिश की बूंदें और भी बढ़ा देती हैं.

  • 9/13

8. देवप्रयाग, उत्तराखंड
अलखनंदा और भागीरथी के महासंगम का साक्षी देवप्रयाग वैसे तो अपने धार्मिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन आपके लिए यह मानसून का मजा लेने की सबसे अच्छी जगह बन सकता है.

Advertisement
  • 10/13

9. ओरछा, मध्यप्रदेश
इतिहास की जड़ों से जुड़ा ओरछा मानसून में आपके कई यादगार पलों का साथी बन सकता है. ओरछा की नींव सोलहवीं शताब्दी में बुंदेल राजपूत राजा रुद्रप्रताप द्वारा रखी गई थी.

  • 11/13

10. माजुली, असम
असम के जोरहाट जिले में दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है माजुली सदियों से सांस्कृतिक केंद्र रहा है लेकिन अब यह अपना वजूद खोता जा रहा है. अगर आप ऐसी जगहों को देखने के शौकीन हैं तो मानसून में इसकी खूबसूरती को देखने जा सकते हैं.

  • 12/13

11. काकाबे, कर्नाटक
मानसून के मौसम में कर्नाटक का हर कोना स्वर्ग सा हो जाता है और यहीं पर है ये छोटा सा गांव काकाबे. अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य के दीवाने हैं तो यहां जाना न भूलें.

  • 13/13

12. सोजा, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा इलाका है सोजा और इसके चारों पहले पहाड़ इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. मानसून में इन्हें देखने का मजा ही कुछ और है.

Advertisement
Advertisement