Advertisement

पर्यटन

नंबर-1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना भारत का ये शहर, जानें खासियत

aajtak.in
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • 1/12

ग्लोबल टूरिज्म मैप पर अपनी जगह बनाने की भारत की कोशिश कामयाब होती दिख रही है. दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने दुनिया भर के टॉप ट्रेंडिंग ट्रैवेल डेस्टीनेशन की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत के एक शहर को रैंकिंग में पहले स्थान पर रखा गया है.

  • 2/12

ये शहर गोआ, शिमला या वाराणसी नहीं बल्कि केरल का कोच्चि शहर है. कोच्चि दुनियाभर के पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आइए जानते हैं ट्रिप एडवाइजर की इस टॉप टेन लिस्ट में किस-किस देश के शहर शामिल हैं, जहां टूरिस्ट जाना पसंद करते हैं.

  • 3/12

10.क्राको, पोलैंड- ये पोलैंड का एक ऐतिहासिक शहर है, जो कई घटनाओं का गवाह रह चुका है. विस्तुला नदी के तट पर बसा यह शहर अपनी खूबसूरती और स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है. ये बहुत प्राचीन शहर है जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

Advertisement
  • 4/12

9.तेल अवीव, इजराइल- इजराइल का ये खूबसूरत शहर बीच से लेकर अपनी रंगीन लाइफस्टाइल तक के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर्यटकों के घूमने के लिए भी बहुत कुछ है लेकिन यहां के क्लब, म्यूजियम और बाजार आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं.

  • 5/12

8.जकीन्थोस, ग्रीस- जकीन्थोस का ग्रीक द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. यहां के खूबसूरत बीच हर किसी का दिल जीत लेंगे. यहां अंगूर और जैतून जैसी फसलों की खेती होती है. इस द्वीप को छोटा स्वर्ग भी कहा जाता है.

  • 6/12

7.डा नांग, वियतनाम- वियतनाम के डा नांग में प्राचीन में कई तरह के युद्ध हो चुके हैं. अब ये शहर अपने खास व्यंजनों और संगमरमर पहाड़ों और गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है.

Advertisement
  • 7/12

6.लोंबोक आईलैंड, इंडोनेशिया- इंडोनेशियाई  का ये द्वीप अपने बीच और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं.

  • 8/12

5.ग्रामाडो, ब्राजील: ग्रामाडो ब्राजील में स्थित एक गांव है. ब्राजील के खूबसूरत बीच और कार्निवाल से अलग ग्रामाडो जंगलों से घिरी एक शांत जगह है.

  • 9/12

4.पोर्टो सेगुरो, ब्राजील- ब्राजील के पोर्टो सेगुरो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. शानदार बीच के अलावा यहां के वाइल्डलाइफ पार्क और खूबसूरत जगहें लोगों को खूब पसंद आती हैं.

Advertisement
  • 10/12

3.पोर्टो: पोर्टो पुर्तगाल का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. ये शहर एक से बढ़कर एक शराब के लिए प्रसिद्ध है. 14 वीं शताब्दी के साओ फ्रांसिस्को चर्च और यहां के वाइन पोर्ट की चर्चा दुनिया भर में होती है.

  • 11/12

2.लूजॉन, फिलीपींस- ये फिलीपींस का सबसे बड़ा द्वीप है. ये विशाल प्राकृतिक पहाड़ों और घने जंगलो से घिरा हुआ है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और बड़े-बड़े बीच पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

  • 12/12

1.कोच्चि, केरल- इस लिस्ट में टॉप की जगह है भारत का कोच्चि शहर. ये न सिर्फ केरल का आर्थिक राजधानी है बल्कि राज्य भर के पर्यटन स्थलों का प्रवेश द्वार भी है. यहां समुद्र के खूबसूरत किनारों के अलावा कई ऐतिहासिक इमारतों की भी कमी नहीं है. ट्रिप एडवाइजर पर इस जगह के रिव्‍यू, रेटिंग्‍स और पर्यटक रुचि में बहुत अधिक उछाल देखा गया है.

Advertisement
Advertisement