Advertisement

वर्चुअल रियलिटी से दुनिया की सैर, लॉकडाउन में घर बैठे देखें एफिल टॉवर-ताज महल

लॉकडाउन की वजह से नई जगहों को एक्सप्लोर करने वालों को और न जाने कितने दिन यूं ही घर में कैद रहना पड़ेगा. इसे देखते हुए अब वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिए लोगों को घर बैठे ही दुनिया की सैर कराई जा रही है.

लॉकडाउन में घर बैठे कर सकेंगे पूरी दुनिया की सैर लॉकडाउन में घर बैठे कर सकेंगे पूरी दुनिया की सैर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • वर्चुअल रियलिटी के जरिए लोगों को दुनिया की सैर कराई जा रही
  • 360 हाई क्वालिटी फोटोग्राफ के जरिए करें दुनिया का दीदार
  • कोरोना का खतरा उठाए बगैर लोग देख सकते हैं धरती के स्वर्ग

कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में लोगों के घूमने-फिरने पर तमाम तरह की पाबंदी लगी हुई है. नई जगहों को एक्सप्लोर करने वालों को और न जाने कितने दिन यूं ही घर में कैद रहना पड़ेगा. इसे देखते हुए अब वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिए लोगों को घर बैठे ही दुनिया की सैर कराई जा रही है.

Advertisement

पूरी दुनिया में वर्चुअल टूर के जरिए लोगों में घूमने-फिरने के शौक को जिंदा रखा जा रहा है. इससे पर्यटन स्थलों पर न तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी और न ही कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ेगा. 360degreeaccess.com पर लोगों की इसकी सुविधा दी जा रही है.

इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप वर्चुअल दुनिया की सैर पर निकल पड़ेंगे. इसके हाई क्वालिटी 360 फोटोग्राफ्स इतने जबर्दस्त हैं कि आप एक छोटे से कमरे में बैठकर भी दुनियाभर में घूमने का अनुभव कर पाएंगे.

यहां आप ताजमहल (भारत) से लेकर द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना (चीन), मिस्र के पिरामिड, ग्रैंड कैनियोन (अमेरिका), बंकिंघम पैलेस (इंग्लैंड), मेट्रोपोलिटन ओपेरा हाउस (न्यूयॉर्क) और एफिल टॉवर (पेरिस) जैसी शानदार जगहों को लुत्फ उठा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement