Advertisement

Happiest Country 2022: US-UK नहीं, ये है 2022 का सबसे खुशहाल देश, भारत की रैंकिंग भी जानें

यूनाइटेड नेशंस की 10वीं 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. फिनलैंड ने यह कमाल लगातार पांचवीं बार किया है. रशिया-यूक्रेन के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए यूरोपियन देशों के लिए फिनलैंड एक मिसाल बना है.

Happiest Country 2022: लगातार 5वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, जानें भारत की रैंकिंग (Photo: Getty Images) Happiest Country 2022: लगातार 5वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, जानें भारत की रैंकिंग (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • लगातार 5वीं बार सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड
  • अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देश टॉप-10 से बाहर

अमेरिका, ब्रिटेन और रशिया जैसे विकसित देशों को पछाड़ते हुए फिनलैंड एक बार फिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश बनकर उभरा है. यूनाइटेड नेशंस की 10वीं 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. फिनलैंड ने यह कमाल लगातार पांचवीं बार किया है. रूस-यूक्रेन के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए यूरोपियन देशों के लिए फिनलैंड एक मिसाल बना है.

Advertisement

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड के नाम टॉप-5 देशों में शामिल हैं. इसके अलावा, लग्जमबर्ग, स्वीडन, नॉर्वे, इजरायल और न्यूजीलैंड ने भी टॉप-10 में अपनी जगह पक्की की है.

'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' में तीन खास पैमानों पर दुनियाभर के देशों की खुशी का अंदाजा लगाया जाता है. इसमें जीवन का मूल्यांकन, पॉजिटिव इमोशन और नेगेटिव इमोशन जैसी बातें शामिल रहती हैं. साल 2022 के लिए जारी 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' में इस बार कुछ खास बातों पर ध्यान दिया गया था. जैसे, कोविड-19 की महामारी ने लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित किया.

टॉ-10 देशों के बाद लिस्ट में ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जर्मनी और कनाडा का नाम शामिल है. जबकि अमेरिका ने तीन छलांग लगाकर 19वें से 16वें पायदान पर कब्जा किया है. इसके अलावा, 17वें स्थान पर ब्रिटेन, 18वें पर चेकिया, 19वें पर बेल्जियम और 20वें पर फ्रांस ने कब्जा जमाया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्ट में लेबनान, वेनेजुएला, अफगानिस्तान, लेसोथो, जिम्बाब्वे, जॉर्डन, जाम्बिया, मेक्सिको और बोट्सवाना जैसे देशों को बड़ा नुकसान हुआ है. खुशहाल देशों की सूची में भारत को तीन पायदान का फायदा मिला है. भारत पिछले साल 139वें पायदान पर था और इस बार 136वें स्थान पर है. आखिर में 146वें पायदान अफगानिस्तान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement