Advertisement

दिव्यांगों के लिए केरल टूरिज्म की शानदार पहल

केरल टूरिज्म जल्द ही डिसेबल्ड फ्रेंडली टूरिस्ट स्पॉट तैयार करेगा. साल के अंत तक ऐसे और स्पॉट तैयार करने की योजना है.

केरल टूरिज्म की अनोखी पहल केरल टूरिज्म की अनोखी पहल
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

केरल को भारत के खूबसूरत पयर्टन केंद्रों में से एक माना जाता है. यहां दुनिया के हर भाग से लोग घूमने के लिए आते हैं. केरल पर्यटन ने अब एक और नया कदम उठाया है. वहां के एक हेरिटेज साइट को इस तरह डेवलेप किया जाएगा कि दिव्यांग आराम से घूम सकें.

कोच्च‍ि का ऐतिहासिक किला एर्नाकुलम जिले में है. यही केरल का पहला डिसेबल्ड फ्रेंडली हेरिटेज डेस्टिनेशन होगा. यहां जो सुविधाएं दी जाएंगी, वो दिव्यांगों के लिए होंगी.

Advertisement

केरल टूरिज्म खासतौर पर रैंप बनवाएगा और ऐसा वॉकवे, जिस पर फिसलन नही होगी. जिससे दिव्यांग इस पर आसानी से चल सकें और व्हीलचेयर्स को ले जाया जा सके. दिव्यांगों के लिए खास आउटलेट होंगे, जहां उनके लिए पौष्ट‍िक खाना बनाया जाएगा. उनके लिए होटल में अलग से रेस्ट रूम, ऑटोमेटिक रैंप्स, व्हील चेयर्स लिफ्ट, व्हीलचेयर्स और खास हाउसबोट्स की सुविधाएं होंगी. यही नहीं, केरल पर्यटन टूरिस्ट गाइड्स को स्पेशल साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग भी देगा.

खबर है कि दिसंबर के अंत तक केरल के बड़े पर्यटन केंद्रों को दिव्यांगों के लिहाज से डिजाइन करने की योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement