Advertisement

Happiest cities in the world: घर खरीदने के लिए ये है भारत का सबसे खुशहाल शहर, मुंबई सबसे खराब

Happiest cities in the world: UK की ऑनलाइन मॉर्गेज एडवाइजर की नई स्टडी में भारत के शहरों से जुड़ी काफी रोचक जानकारियां सामने आई हैं. ये स्टडी घर खरीदने के लिहाज से पूरी दुनिया में सबसे खुशहाल शहरों पर की गई है. इसमें घर खरीदने के लिए दुनिया के 20 सबसे खुशहाल शहरों में से भारत के पांच शहर चुने गए हैं. इसमें सबसे पहले नंबर पर चंडीगढ़ है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • ऑनलाइन मॉर्गेज एडवाइजर की स्टडी
  • दुनिया के 20 सबसे खुशहाल शहर
  • भारत के पांच शहर भी शामिल

अगर आप ऐसी जगह घर खरीदने की सोच रहे हैं जहां आप पूरी जिंदगी हंसी-खुशी बिता सकें तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. UK की ऑनलाइन मॉर्गेज एडवाइजर की नई स्टडी में भारत के शहरों से जुड़ी काफी रोचक जानकारियां सामने आई हैं. ये स्टडी घर खरीदने के लिहाज से पूरी दुनिया में सबसे खुशहाल शहरों पर की गई है. इसमें घर खरीदने के लिए दुनिया के 20 सबसे खुशहाल शहरों में से भारत के पांच शहर चुने गए हैं. इसमें सबसे पहले नंबर पर चंडीगढ़ है. 

Advertisement
लिस्ट में भारत से चंडीगढ़ पहले नंबर पर है

 


स्टडी में पूरी दुनिया में घर खरीदने के लिहाज से मुंबई को सबसे कम खुशहाल शहर माना गया है. वहीं सूरत को इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर जगह मिली है. स्टडी में घर खरीदने के लिए दुनिया का सबसे खुशहाल शहर स्पेन का बार्सिलोना पाया गया है. वहीं दूसरे नंबर पर इटली का फ्लोरेंस और तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया का उल्सान शहर है. खुशहाल शहरों की ये लिस्ट हजारों इंस्टाग्राम पोस्ट और जगह के हिसाब से लोगों के चेहरे की खुशी का विश्लेषण करने के बाद बनाई गई है.

 

मुंबई का हैप्पीनेस स्कोर सबसे कम है

 


स्टडी में बार्सिलोना में घर खरीदने वालों का औसत हैप्पीनेस स्कोर 100 में से 95.4 पाया गया, जो कि होम बॉयर्स के वैश्विक हैप्पीनेस स्कोर से 15.6 % अधिक था. घर खरीदने के लिए भारत का सबसे खुशहाल शहर चंडीगढ़ पाया गया, जो इस वैश्विक सूची में पांचवें स्थान पर है. भारत के बाकी के 20 शहरों में जयपुर दसवें स्थान पर, चेन्नई 13वें स्थान पर और इंदौर और लखनऊ क्रमश: 17वें और 20वें स्थान पर हैं.

Advertisement

 

पूरी दुनिया में बार्सिलोना पहले नंबर पर है

 

स्टडी के अनुसार, घर खरीदने के लिए मुंबई दुनिया का सबसे कम खुशहाल शहर है. मुंबई के लिए औसत हैप्पीनेस स्कोर 100 में से 68.4 था. ये होम बॉयर्स के वैश्विक हैप्पीनेस स्कोर से 17.1% कम था. अमेरिका का अटलांटा और ऑस्ट्रेलिया का सिडनी घर खरीदने के लिए दुनिया के सबसे कम खुशहाल शहरों की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर पाया गया है. दुनिया में सबसे कम खुशहाल शहर की लिस्ट में मुंबई के अलावा भारत का सूरत शहर भी पांचवें स्थान पर है.

इस तरह मापा गया हैप्पीनेस स्कोर- ये स्टडी अगस्त 2021 में दुनिया भर के हजारों जियो टैगिंग इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार पर की गई है. इन पोस्ट में टैग चेहरों के जरिए ये पता लगाया गया कि एक सामान्य इंस्टाग्राम यूजर की तुलना में हाल ही में घर खरीदने वालों का हैप्पीनेस लेवल कितना है. इस स्टडी के लिए तस्वीरों के दो सेट बनाए गए थे. एक जिन्हें हैशटैग #सेल्फी के साथ पोस्ट किया गया था और दूसरा जिन्हें #newhomeowner जैसे हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया था. पोस्ट में टैग इन चेहरों को Microsoft Azure फेशियल रिकग्निशन टूल के जरिए स्कैन कर स्कोर का पता किया गया.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement