
इस साल होली घूमने के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छा लॉन्ग वीकेंड लेकर आई है. इस बार होली के साथ शनिवार और रविवार भी हैं यानी कि अधिकतर लोगों को 3 दिन का लंबा वीकेंड मिला है. और आप तो जानते ही होंगे कि मौका मिलते ही लोग छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाते हैं.
हालांकि लोग होली पर मथुरा, वृंदावन, पुष्कर जैसे भव्य होली समारोहों में शामिल होने के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर लोग पहाड़ों में घूमने भी जाते हैं. होली मनाना भले ही प्राथमिकता न हो, लेकिन बैग पैक करना और छुट्टी मनाना निश्चित रूप से कुछ लोगों की प्राथमिकता होती है.
हाल ही में ऑनलाइन यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकिंग.कॉम ने 13 मार्च से 16 मार्च (होली वीकेंड) के बीच ट्रेवल करने वाले लोगों के बीच सबसे अधिक सर्च किए जाने वाली जगहों की लिस्ट जारी की है. इसमें यह बताया गया है कि लोग कौन सी जगह को सबसे अधिक सर्च कर रहे हैं और वहां वीकेंड मनाने जाना चाह रहे हैं.
उदयपुर, अपनी झीलों, समृद्ध संस्कृति, राजसी महलों और मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाने वाला शहर है, होली के दौरान वीकेंड पर घूमने के लिए सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाली जगह है. हालांकि मार्च घूमने के लिए एक अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस दौरान तापमान नॉर्मल रहता है. मुंबई और ऋषिकेश इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर स्थित ऋषिकेश अपने रोमांचक होली समारोहों के लिए भी जाना जाता है.
कई भारतीय जयपुर घूमने की योजना भी बना रहे हैं, क्योंकि बुकिंग डॉट कॉम के इन-ऐप डेटा निष्कर्षों में यह शहर चौथा सबसे ज़्यादा खोजा जाने वाला शहर है. ऐतिहासिक महलों और वास्तुशिल्प के अलावा जयपुर एक शानदार फैशन और फूड हब है. पांचवे नंबर पर नई दिल्ली है.
वहीं लोग होली मनाने के लिए वाराणसी, वृंदावन और पुरी भी जाना चाहते हैं. ये शहर सूची में क्रमशः 6वें, 7वें और 9वें स्थान पर हैं. भारत में आध्यात्मिक जगहों पर घूमने वालों लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोग पुंडुचेरी और लोनावाला जैसे तटीय शहर और हिल्स स्टेशन भी घूमने जाना चाहते हैं. वहीं इंटरनेशनल ट्रिप दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक होली वीकेंड के लिए लोकप्रिय गंतव्य हैं.
13 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 के बीच यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों द्वारा सबसे अधिक खोजे गए 10 भारतीय शहर।