Advertisement

जैसलमेर में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, होटल रूम भी फुल

राजस्थान का जैसलमेर में नए साल के शुरू होते ही भीड़ बढ़ गई है. आने वाले कुछ दिनों में वहां हाउसफुल की स्थिति है. इसकी वजह से वहां जाने वाली फ्लाइटों का किराया आसमान छू रहा है. जैसेलमेर जाने वाली ट्रेनें भी हाउसफुल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पर्यटन नगरी जैसलमेर का नाम विश्व के पर्यटन मानचित्र पर किसी परिचय का मोहताज नहीं है. खूबसूरत सोनार किले और यहां की नक्काशीदार हवेलियों के साथ रेगिस्तान, झीलें यहां आने वाले सैलानियों को आकर्षित किए बिना नहीं छोड़ती हैं और यही कारण है कि यहां प्रतिवर्ष आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है. पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जानी जाने वाली स्वर्णनगरी जैसलमेर में पर्यटक सीजन में बड़ी संख्या में सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं. देश के सबसे हॉटेस्ट टूरिस्ट स्पॉट में शामिल जैसेलमेर में देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस बार जैसलमेर में रिकॉर्ड तोड़ सैलानी आए हैं. हर गली मोहल्लो में सैलानी ही नजर आ रहे हैं. देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक से स्वर्णनगरी गुलजार हो गई है. अनुमान के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा सैलानी यहां आए हुए हैं. बाजार में जबरदस्त भीड़ है और पर्यटन स्थलों पर तो कदम रखने तक की जगह नहीं है. 

आने वाले 8-10 दिनों तक जैसलमेर के होटलो में नो रूम की स्थिति बनी हुई हैं. खासकर हवाई सेवा से जुड़ने के बाद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय में भारी उछाल आया है. जैसलमेर की बेहद मांग के कारण उसका फायदा उठाते हुए जैसलमेर से मुंबई, दिल्ली, जयपुर व अहमदाबाद के बीच निजी एयरलाइंस कंपनियों ने भी टूरिस्ट की  भीड़ को देखते अपने किराए में भारी वृद्धि की है.

Advertisement

सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सभी पर्यटन स्थलों और महत्पूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गश्त के साथ ही सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं. यहां पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ ड्रैगन लाइट और अन्य संसाधन मुहैया करवाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक भवंर सिंह नाथावत ने बताया कि जिले में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए जैसलमेर के टूरिस्ट स्पॉट्स और होटलों में पुलिस चेकिंग कर रही है.  होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों  और विदेशी पर्यटकों की जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही होटल चालकों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के भी निर्देष दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement