Advertisement

Places Near Kasol: गर्मी की छुट्टी में जा रहे हैं कसोल? इन खूबसूरत जगहों पर जाना बिल्कुल ना भूलें

Summer Vacation 2022: अगर आप गर्मियों के इस मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल में जा रहे हैं तो हम आपको इसके आसपास स्थित ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए. आइए जानते हैं कसोल स्थित इन जगहों के बारे में.

Kasol Tourist Places Kasol Tourist Places
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • बेहद खूबसूरत हैं कसोल की आसपास की ये जगहें
  • कसोल के पास इन जगहों पर जरूर जाएं

Kasol Trip: शहरों में गर्मियां बढ़ते ही लोग पहाड़ों की तरफ भागने लगते हैं. शहरों के शोर-शराबे, भागदौड़ से दूर पहाड़ों में आकर लोगों को एक अलग ही तरह का सुकून मिलता है. गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए अक्सर लोग उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर जाना पसंद करते हैं. बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. इन्हीं में से एक जगह है कसोल. कसोल हिमाचल प्रदेश की कुछ खूबसूरत जगहों में से एक है. तो अगर आप कसोल घूमने का प्लान बना रहे हैं और उसके आसपास घूमने लायक जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपकी ये मुश्किल हल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कसोल के आसपास स्थित खूबसूरत जगहों के बारे में- 

Advertisement
Gurudwara Manikaran Shahab, Kasol (Photo Credit: beingpahadia/voyager_shivam)

मणिकरण साहिब- अगर आप धार्मिक व्यक्ति हैं तो कसोल स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपको जरूर पसंद आएगा. यहां पर एक कुंड है जिसमें हर मौसम में गर्म पानी आता है. इस कुंड को काफी पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से  स्किन से संबंधित रोग और कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं. 

parvati river (Photo Credit: parvati_river_cottage)

पार्वती नदी- पार्वती नदी कसोल की खास जगहों में से एक है. पार्वती नदी का साफ और क्रिस्टल क्लियर पानी आपको भी मंत्रमुग्ध कर सकता है. ऐसे में कसोल जाएं तो यहां जाना ना भूलें. हालांकि इस जगह पर आप कोई फन एक्टिविटीज नहीं कर सकते लेकिन आराम से बैठकर नदी को बहते हुए देखना और पानी की आवाज सुनना अपने आप में ही एक अलग अनुभव है. 

Advertisement
kheer ganga peak (Photo Credit: kheergangatrek)

खीर गंगा पीक- अगर आप कसोल घूमने के लिए जा रहे हैं तो खीर गंगा पीक जाना बिल्कुल भी ना भूलें. अगर आप पहली बार कसोल जा रहे हैं तो भी यहां आपको जरूर जाना चाहिए. खीर गंगा पीक कसोल के कुछ आसान ट्रेक में से एक है. खीरगंगा को भगवान शिव के धरती के नाम से जाना जाता है. खीरगंगा ट्रेक के पीक पर पहुंचने के बाद आप यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं. ये भी बेहद मजेदार अनुभव रहेगा.

tosh village (Photo Credit: thealliancegurugram)

तोश गांव- समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तोश, तोश नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है. पार्वती घाटी के एक किनारे पर स्थित तोश कसोल में एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है. तोश जाने का सबसे सही समय सर्दियों में होता है. सर्दियों में यहां आकर आपको लगेगा जैसे आप स्वर्ग में आ गए हैं. 

tirthan valley (Photo Credit: tirthanvalleyhomestay)

तीर्थन वैली- तीर्थन वैली कसोल से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस शांत और खूबसूरत जगह पर जाकर आपको वापस आने का मन ही नहीं होगा. यहां आप कई तरह की चीजें कर सकते हैं जैसे रिवर कैंपिंग और ट्रेकिंग आदि. साथ ही यहां मौजूद वॉटरफॉल भी काफी खूबसूरत हैं.

Advertisement
chalal village (photo credit: himalayanwonderwoman)

चलाल गांव- कसोल से चलाल गांव पहुंचने के लिए आपको 45 मिनट का ट्रेक करना पड़ता है. चलाल गांव समुद्र तल से 5,366 फीट ऊंचाई पर है. यहां इजराइली पर्यटकों की भीड़ के चलते कई इजराइली रेस्टोरेंट्स हैं जहां आपको खाने के लिए कई ऑप्शन मिल जाएंगे. 

pulga village (Photo Credit: abhi_therover )

पुल्गा विलेज- अगर आप एक बैकपैकर हैं और कुछ ऑफबीट प्लेसेस को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो पुल्गा विलेज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. कसोल से लगभग 16 किमी दूर स्थित इस गांव में बहुत सारे चाय के बागान हैं. समुद्र तल से 2,895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस छोटे से गांव में कई मंदिर हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए. डिजिटल दुनिया की हलचल से दूर, प्राकृतिक सुंदरता के बीच आप यहां एक दिन का आनंद ले सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement